गया की फल्गु नदी पर देश का सबसे बड़ा रबर डैम तैयार सीएम नीतीश कल करेंगे उद्घाटन जानें खूबी
गया की फल्गु नदी पर देश का सबसे बड़ा रबर डैम तैयार सीएम नीतीश कल करेंगे उद्घाटन जानें खूबी
Inauguration of Rubber Dam: पितृपक्ष के ठीक एक दिन पहले हो रहे इस उद्घाटन समारोह के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि आधुनिक तकनीक पर आधारित इस रबर डैम को ‘गया जी डैम’ नाम दिया गया है. इसके निर्माण से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में पूरे साल कम से कम दो फीट जल उपलब्ध रहेगा.
हाइलाइट्सपरंपरागत कंक्रीट डैम के स्थान पर बिहार में आधुनिक तकनीक वाले रबर डैम का निर्माण हुआ. पर्यावरण पर इस डैम का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. निर्माण में 312 करोड़ रुपए खर्च हुए. विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड के बीच फल्गु नदी पर 411 मीटर लंबा पैदल स्टील पुल भी बनवाया.
गया. मोक्ष की भूमि गया में देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनकर तैयार हो गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को फल्गु नदी पर बने इस रबर डैम का उद्घाटन करेंगे. पितृपक्ष के ठीक एक दिन पहले हो रहे इस उद्घाटन समारोह के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जल संसाधन विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर जुटे हैं.
राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि आधुनिक तकनीक पर आधारित इस रबर डैम को ‘गया जी डैम’ नाम दिया गया है. इसके निर्माण से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में पूरे साल कम से कम दो फीट जल उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड के बीच आवागमन के लिए फल्गु नदी पर 411 मीटर लंबा पैदल स्टील पुल, फल्गु के दोनों तट पर घाट और पुल से सीताकुंड तक जाने के लिए पैदल पथ आदि का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि परंपरागत कंक्रीट डैम के स्थान पर बिहार में पहली बार आधुनिक तकनीक पर आधारित रबर डैम का निर्माण कराया गया है. पर्यावरण पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. पानी की कमी नहीं होगी
गया में बने देश के सबसे बड़े डैम की विशेषताओं के बारे में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अश्विनी कुमार ने बताया कि इस डैम के बनने से विष्णुपद मंदिर के निकट मोक्षदायिनी फल्गु नदी में साल भर जल उपलब्ध रहेगा. देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को फल्गु नदी में स्नान, तर्पण और पिंडदान के लिए जल की कमी नहीं होगी. जानें रबर डैम की खासियत
रबर डैम की खासियत बताते हुए हाइड्रो कंस्ट्रक्ट के प्रकाश रेड्डी ने बताया कि यह डैम अपने आप में काफी खास है. योजना के तहत मंदिर के 300 मीटर निम्न प्रवाह में फल्गु नदी के बाएं तट पर 411 मीटर लंबा, 3 मीटर ऊंचा रबर डैम का निर्माण कराया गया है. इसमें फल्गु नदी के सतही और उप-सतही जल प्रवाह को रोककर जल का संचयन किया गया है और ठहरे हुए पानी के समय-समय पर प्रतिस्थापन के लिए बोरवेल की स्थापना की गई है. सीपेज रोकने की व्यवस्था
नदी जल के भू-गर्भ प्रवाह (सीपेज) को रोकने के लिए रबर डैम के एक्सिस के नीचे और दाएं-बाएं तट के पास नदी तल के नीचे रॉक लेवल तक 1,031 मीटर लंबाई में आधुनिक तकनीक युक्त शीट पाइल और 300 मीटर में डायफ्राम वॉल का निर्माण किया गया है. ऐसे निर्माण से नदी के जल का भंडारण सुनिश्चित होगा और सीपेज अत्यंत कम होगी. 312 करोड़ की लागत
इस डैम का निर्माण 312 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है. अब फल्गु नदी में 365 दिन पानी रहेगा. देशभर से जो लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने आते हैं, उन्हें अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. डैम के उद्घाटन के साथ ही नीतीश कुमार सीताकुंड जाने के लिए पुल का लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान विष्णुपद मंदिर के पास पितृपक्ष मेला-2022 का उद्घाटन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Nitish Kumar, Gaya news, Pitru PakshaFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 23:10 IST