नर्स अंजलि की किससे धक्का-मुक्की हुईनाराज होकर क्या किया मौत केस की दो कहानी
जो दिख रहा है, क्या सच वही है या सच अब भी किसी फुटेज के फ्रेम में छिपा है? छपरा की नर्स अंजलि कुमारी की मौत ने सबको झकझोर दिया है. अंजलि की मौत अब सिर्फ एक केस फाइल नहीं, बल्कि पुलिस के लिए भरोसे और विश्वास की परीक्षा बन चुकी है. एक तरफ पुलिस अपनी थ्योरी पर कायम है तो दूसरी ओर परिवार हत्या और दुष्कर्म के आरोपों पर अड़ा हुआ है.