इस बार धूप से फटेगा सिर मानसून पर आई ऐसी खबर ठंड में आने लगेगा पसीना
इस बार धूप से फटेगा सिर मानसून पर आई ऐसी खबर ठंड में आने लगेगा पसीना
El Nino India Effect: क्लाइमेट चेंज की वजह से मौसम में बदलाव की प्रक्रिया लगातार जारी है. 2025 में खेतीबारी और पानी के लिहाज से अच्छा साल रहा, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई. साल 2026 में हालात बदले हो सकते हैं. मौसम विज्ञानियों ने अपने शुरुआती पूर्वानुमान में अल-नीनो (El Nino) के एक्टिव होने का अंदेशा जताया है. इससे एक तरफ जहां गर्मी का सीजन में तापमान ज्यादा रह सकता है तो दूसरी तरफ मानसून पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूरी आशंका रहती है.