100 डिग्री तक झुकता चला गया प्‍लेन 3 मिनट में समंदर में समा गईं 148 जिंदगियां

Air Crash Story: प्‍लेन को टेकऑफ हुआ अभी तीन मिनट का वक्‍त ही गुजरा था. इन तीन मिनटों में प्‍लेन का ऑटोपायलट अपने आप डिसएंगेज हुआ. प्‍लेन करीब 100 डिग्री तक दाईं ओर झुक गया. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले प्‍लेन लाल सागर की गहराइयों में समा गया. इस हादसे में प्‍लेन में मौजूद 135 पैसेंजर्स सहित सभी 13 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. क्‍या थी इस हादसे की असल वजह, जानने के लिए पढ़ें आगे.

100 डिग्री तक झुकता चला गया प्‍लेन 3 मिनट में समंदर में समा गईं 148 जिंदगियां