हो गई कैट परीक्षा अब आगे क्या पेपर एनालिसिस के साथ जानें रिजल्ट पर अपडेट
हो गई कैट परीक्षा अब आगे क्या पेपर एनालिसिस के साथ जानें रिजल्ट पर अपडेट
CAT 2024 Analysis: देशभर के 170 से ज्यादा शहरों में कल यानी 24 नवंबर 2024 को कैट परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल 3 लाख से ज्यादा युवाओं ने कैट परीक्षा दी थी. कैट 2024 आंसर-की के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. कैट 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (CAT 2024 Analysis). आईआईएम कोलकाता ने 24 नवंबर 2024 को 3 शिफ्ट में कैट परीक्षा आयोजित की थी. इस साल कैट परीक्षा देने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी पेपर का स्तर कठिन बता रहे हैं. कैट रिजल्ट 2024 से पहले उसकी आंसर की जारी की जाएगी. फिर उस पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की और कैट रिजल्ट तैयार किया जाएगा (CAT 2024 Result). कैट 2024 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
कॉमन एडमिशन टेस्ट खत्म होते ही स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट ने पेपर एनालिसिस करना शुरू कर दिया था. कैट स्लॉट 1 एनालिसिस के मुताबिक, इस साल पिछले साल की तुलना में 2 सवाल ज्यादा थे. जहां पिछले साल 66 सवाल पूछे गए थे, वहीं इस बार सवालों की संख्या 68 बताई जा रही है. कैट स्लॉट 1 एनालिसिस में पेपर को कठिन बताया गया है (CAT 2024 Paper Analysis). इसी तरह से कैट स्लॉट 2 पेपर को भी मीडियम से डिफिकल्ट की श्रेणी में रखा गया है. कैट स्लॉट 3 पेपर को बैलेंस्ड बताया गया.
CAT 2024 Result Date: कैट रिजल्ट कब आएगा?
कैट 2024 परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. आईआईएम कोलकाता कैट 2024 आंसर की दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में अपलोड करेगा (CAT 2024 Answer Key). तब तक कोचिंग संस्थान और करियर एक्सपर्ट चाहें तो अपनी तरफ से आंसर की जारी कर सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स को आइडिया लग जाएगा कि वो कैट परीक्षा में कितने मार्क्स स्कोर करेंगे. आंसर की में हासिल किए गए अंकों से परसेंटाइल भी निकाल सकते हैं. हालांकि इसे फाइनल न मानें.
यह भी पढ़ें- हरियाणा से बड़ी खबर, बंद हुए सभी स्कूल, जानें कब तक चलेगी ऑनलाइन क्लास?
CAT 2024 Cutoff: कैट कटऑफ कितनी जाएगी?
कैट 2024 परीक्षा देने वाले ज्यादातर उम्मीदवार पिछले साल की तुलना में इस साल का पेपर आसान बता रहे हैं. ऐसे में कैट 2024 कटऑफ हाई जाने की संभावना जताई जा रही है. कैट 2024 कटऑफ के आधार पर ही आईआईएम बेस्ट स्टूडेंट को दाखिला देते हैं. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए सिर्फ कैट स्कोर ही मायने नहीं रखता है. कुछ संस्थान कैट 2024 परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए भी बुलाते हैं.
Top Management College: टॉप मैनेजमेंट कॉलेज कौन सा है?
कैट में बेस्ट स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है (Best Management College). जानिए टॉप 8 मैनेजमेंट कॉलेज कौन से हैं-
1- आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)
2- आईआईएम बेंगलुरु
3- आईआईएम कोझिकोड
4- आईआईएम कोलकाता
5- आईआईएम दिल्ली
6- आईआईएम लखनऊ
7- आईआईएम मुंबई
8- आईआईएम इंदौर
यह भी पढ़ें- डूसू चुनाव में जमकर पड़े नोटा, क्या बिगड़ जाएगा नतीजों का खेल?
Tags: Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed