जयशंकर ने बताया बुरा पड़ोसी तो PAK को लगी मिर्ची सिंधु पर अलापा पुराना राग
Pakistan On S Jaishankar: एस जयशंकर के बयान के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक लंबा चौड़ा बयान जारी किया, जिसमें कश्मीर से लेकर आतंकवाद और सिंधु जल संधि तक का रटा-रटाया राग अलापा गया है.