Video: बेटी को कॉलेज से लेने आया था पिता लड़कों को छेड़खानी से रोका तो कर दी पिटाई

यह घटना मदुरै स्थित श्री मीनाक्षी गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर विमेन के पास की है. यहां अरुलदोसपुरम के 50 वर्षीय व्यक्ति पी. सेंथमिल पांडियन अपनी बेटी को कॉलेज से घर ले जाने के लिए आए थे, तभी इन युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. मदुरै के पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस घटना में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Video: बेटी को कॉलेज से लेने आया था पिता लड़कों को छेड़खानी से रोका तो कर दी पिटाई
हाइलाइट्सजब छात्राएं कॉलेज से बाहर निकल रही थीं तभी कॉलेज के गेट के पास से अंतिम संस्कार का एक जुलूस निकल रहा था.इन लड़कियों को कॉलेज से निकलता देखकर कई युवकों ने नाच-गाना शुरू कर दिया और उनके छेड़खानी करने लगे.यह घटना 2 नवंबर की है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मदुरै. तमिलनाडु के मदुरै से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़कियों के कॉलेज संस्थान के सामने कुछ उपद्रवी लड़के एक व्यक्ति का पीछा करते और पीटते हुए दिख रहा है. यह घटना 2 नवंबर की है, जिसका वीडियो अब वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना मदुरै स्थित श्री मीनाक्षी गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर विमेन के पास की है. यहां अरुलदोसपुरम के 50 वर्षीय व्यक्ति पी. सेंथमिल पांडियन अपनी बेटी को कॉलेज से घर ले जाने के लिए आए थे, तभी इन युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब छात्राएं कॉलेज से बाहर निकल रही थीं तभी कॉलेज के गेट के पास से अंतिम संस्कार का एक जुलूस निकल रहा था. वहां से लड़कियों के गुजरने पर कई युवकों ने नाच-गाना शुरू कर दिया. Madurai violence against College girls & their parents is horrific. Like we repeatedly say Mr.#MKStalin is the weakest ever Chief Minister Tamil Nadu has ever had. Law & Order plummets because he neither inspires nor is vigilant against trouble makers.pic.twitter.com/LgRFAUXlxg — SG Suryah (@SuryahSG) November 5, 2022 अंग्रेजी अखबार द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, जब सेंथमिलन ने इन युवकों को टोका तो उनमें से कुछ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें नीचे धकेल दिया. #WATCH| TN:Some youths assaulted a parent who’d come to pick up his daughter from Sri Meenakshi Govt Arts College for Women in Madurai on Nov 2 6 people arrested so far; case filed u/s 341,308,506(ii) &TN Prohibition of Harassment of Woman Act:Madurai CP (Note:Abusive language) pic.twitter.com/SNspntoPYN — ANI (@ANI) November 5, 2022 इस मामले की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन सवालों में घिरा है. तमिलनाडु बीजेपी के प्रवक्ता एसजी सूर्या ने राज्य की डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को ‘भयावह’ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘..जैसा कि हम बार-बार कहते हैं कि मिस्टर एमके स्टालिन तमिलनाडु के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, क्योंकि वह न तो प्रेरित करते हैं और न ही उपद्रवियों के खिलाफ अलर्ट हैं.’ वहीं मदुरै के पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ धारा 341, 308, 506 (ii) और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Tamil Nadu news, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 21:13 IST