IPS के ऑफिस में पुलिसवालों ने फाइलें रखीं फोटो खींची और Whatsapp पर भेज दीं
Bengaluru News: बेंगलुरु में आईपीएस वर्तिका कटियार ने सीनियर ऑफिसर डी रूपा पर आरोप लगाया कि रूपा ने उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखवाईं और तस्वीरें खींचकर भेजीं. कटियार ने मुख्य सचिव से उचित कार्रवाई की मांग की है.
