मंडी. पहाड़ी से ऑल्टो कार ऐसे गहरी खाई में गिरती चली गई मानों किसी एक्शन फिल्म का सीन चल रहा हो. किसी ने हादसे का वीडियो भी बनाया. दुर्घटना में दो बहनों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. चमत्कार देखिये कि चौथे शख्स की जान बच गई. चमत्कार इसलिए, क्यों कि कार करीब पहाड़ी से डेढ़ किमी नीचे गहरी खाई में किसी खिलौनी की तरह लुढ़कती नजर आई.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र के तहत बालीचौकी के कांढा में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित होकर करीब 1500 मीटर गहरी खाई में यह कार जा गिरी. हादसे के दौरान गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है की पहाड़ी से कार पलटे खाती हुई नीचे गिर रही है. इसे कुछ दूरी पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद किया है. कार बालीचौकी से कांढा की तरफ जा रही थी. इस हादसे में मारी गई शाहडी देवी और कांता ने अपने मायके से घर जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट ली.
चालक अस्पताल में भर्ती
कार सवार जब कांढा के पास पहुंचे तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में शाहडी देवी और रीत राम निवासी भाटलुधार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहडी की बहन कांता देवी निवासी शेगली बालीचौकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. चालक डाबे राम निवासी भनवास घायल है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती है. वही, प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायल को 10 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
Tags: Car accident, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News TodayFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 07:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed