हत्या या हादसा! जैसलमेर में सरेराह सड़क किनारे मिली अधजली लाश पुलिस जुटी जांच में

Jaisalmer Crime News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ कस्बे के पास रविवार को तड़के सड़क किनारे अधजली लाश (Half-burnt body) मिली. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामला हत्या का है या हादसे का इसका अभी तक पूरा खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हत्या या हादसा! जैसलमेर में सरेराह सड़क किनारे मिली अधजली लाश पुलिस जुटी जांच में
हाइलाइट्समृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है जैसलमेर के सांगड़ थाना इलाके का है मामला श्रीकांत व्यास. जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के फतेहगढ़ कस्बे के पास रविवार तड़के सरेराह अधजला शव (Half-burnt body) मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है मामला हत्या का है या फिर यह कोई हादसा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सांगड थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि शव फतेहगढ़ से कुछ ही दूरी पर जैसलमेर मार्ग पर अलसुबह करीब 4 बजे सरकारी नलकूप के पास पड़ा मिला. शव देखकर ग्रामीण सकते में आ गये. ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया. मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के हाथ और गले पर जलने के निशान हैं. शव के पास से सिर्फ एक चप्पल ही मिली है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद होगी आगे की कार्रवाई थानाधिकारी ने बताया कि मृतक का फोटो आसपास के थानों में भी भेजा गया है. उसकी शिनाख्तगी के सभी प्रयास किये जा रहे हैं. मृतक की शिनाख्तगी और उसके परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए जैसलमेर जिला अस्पताल भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल मृतक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मृतक की शिनाख्त के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा उल्लेखनीय है कि जैसलमेर के पोकरण के रामदेवरा में इन दिनों बाबा रामदेव का मेला चल रहा है. इस दौरान विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में पदयात्री यहां आते हैं. कई बार अज्ञात वाहन पदयात्रियों को टक्कर मारकर निकल जाते हैं. लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी तक इस तरह की कोई संभावनायें लग नहीं रही है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jaisalmer news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 09:24 IST