संदेशखाली में नहीं हुआ कोई रेप TMC ने जारी किया स्टिंग BJP ने बताया फेक
संदेशखाली में नहीं हुआ कोई रेप TMC ने जारी किया स्टिंग BJP ने बताया फेक
तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया, जिसमें संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है. हालांकि बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए सारे आरोपों से इनकार किया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल का बहुचर्चित संदेशखाली कांड लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया, जिसमें संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है. हालांकि बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए सारे आरोपों से इनकार किया है. jharkhabar.com हिन्दी भी तृणमूल कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
वहीं इस वीडियो को जारी करने के बाद कुछ घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर संदेशखाली प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया. बनर्जी ने दावा किया कि स्टिंग ऑपेरशन के वीडियो ने टीएमसी के इस रुख की पुष्टि की है कि घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था.
TMC ने संदेशखाली कांड पर बीजेपी को घेरा
अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वोट पाने के लिए बंगाल की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा… हम पहले दिन से कह रहे हैं कि चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की गई.’ बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख सहित तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- गुरुद्वारे पहुंचा मानसिक रूप से बीमार युवक, कर दी ऐसी हरकत की भीड़ हो गई आगबबूला, जानें फिर क्या हुआ
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने की जमीन तैयार करने के लिए भाजपा ने संदेशखाली में पूरी घटना की पटकथा लिखी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में इस तरह के आरोपों से बंगाली महिलाओं के सम्मान से समझौता किया गया. तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य राज्य को बदनाम करना है.
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन, राम नगरी में करेंगे रोड शो
बनर्जी ने मांग की कि संदेशखाली को लेकर बंगाल को ‘बदनाम’ करने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 48 घंटे के भीतर माफी मांगे. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कई बार संदेशखाली घटनाओं का उल्लेख करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब इस पर क्या कहेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो को बताया फर्जी
हालांकि शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और कायल ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है कि यह एक छेड़छाड़ वाला और एडिटेड वीडियो है. तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘यह एक फर्जी और छेड़छाड़ किया गया वीडियो है. ऐसा लगता है कि टीएमसी को (चुनाव में) हार का एहसास हो गया है और वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. संदेशखाली की महिलाओं द्वारा सैकड़ों शिकायतें की गई हैं.’
उधर कायल ने सीबीआई को अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सामने आया वीडियो ‘विलियम्स’ नाम के किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाले असत्यापित यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था. भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा, ‘यह देखा जा सकता है कि यह (वीडियो) मेरे चेहरे का उपयोग करके बनाया गया है और कृत्रिम मेधा (AI) के जरिये इसे आवाज दी गई है ताकि यह बड़े पैमाने पर जनता को गुमराह किया जा सके.’
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mamata banerjee, TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed