Delhi Weather: दिल्ली में कब नांचेगे मोर कहां दुबकामानसून IMD ने बताई डेट

Delhi Weather Update: दिल्ली में कब आएगा मानसून, कब लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से राहत, कब से एसी-कूलर की झंझट से मिलेगी छूटकारा. इन सभी समस्याओं से राहत मानसून की बारिश से मिलने वाली है, तो आईएमडी ने इसकी तारीख बता दी है. बस हो जाएं तैयार.

Delhi Weather: दिल्ली में कब नांचेगे मोर कहां दुबकामानसून IMD ने बताई डेट
नई दिल्ली. उत्तर भारत का शायद ही कोई राज्य है, जो इस समय भीषण गर्मी की दंश से बचा हो. दिन हो या रात लू वाली हवायें और गर्मी से इंसान हो या जानवर सभी त्रस्त हैं. सबकी नजरें आसमान में एकटक लगीं हुईं है, कब बारिश होगी, कब इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, कब जंगलों में मोर नाचेंगे. दिल्ली में गर्मी ने तो गजब की तबाही मचा रखी है, एक तरफ पेय जल की संकट तो दूसरी तरफ पावर कट. वहीं, आए दिन कूलर और एसी में भी आग की घटना ने लोगों के दिल में डर का माहौल बना दिया है. सुबह के 9 बजते ही ही ऐसा लगता है कि मानो दोपहर के डेढ़ बज गए. गर्मी की इस तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, गर्मी से कोई छुटकारा दिला सकता है तो वह है, बारिश. तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कब बारिश होगी और लोगों को भीषण गर्मी से कब राहत मिलेगी? चलिए आपको बता देते हैं. अगर कुछ साल पहले की मानसून की रूट पर नजर डालें तो दक्षिणी राज्य केरल में मई का आखिरी और जून का पहला हफ्ता है, लेकिन इस साल वहां दस्तक देने में लेट कर चुका है. भारत मौसम विज्ञान संस्थान की मानें तो इस साल दिल्ली और उसके असपास के इलाके में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में पूरे उत्तर भारत की धरती की प्यास को बुझायेगा. आपको बताते चलें कि मौसम का पूर्वानुमान हमेशा सही नहीं होता है, फिर भी आपके हमारे लिए खुशखबरी हाी है क्योंकि सिर्फ 15 दिनों में हमें इस झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में कब बारिश होगी, कब से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है, इसके बारे में सभी जानकारी आईएमडी ने ग्राफ जारी कर बताया है. मौसम विभाग ने बताया है कि जून के अंतिम सप्ताह के दौरान फिर से सक्रिय हो रहा है, आगे बढ़ेगा और जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे देश को कवर करेगा. वास्तव में अच्छी खबर है, लेकिन पूर्वानुमान अनिश्चितता बनी हुई है. अगर विभाग कि बात मानें तो मानसून ओडिशा से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी कम है, लेकिन ‘ला नीना’ का आगमन होने वाला है, तो जल्द ही मानसून रफ्तार पकड़ने वाली है और जून के अंतिम हफ्ते में तेजी से अंदरुनी भारत यानी कि सेंट्रल इंडिया, दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. मोसम विभाग के सेन रॉय ने बताया, ‘पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में अभी लू चलने की आशंका है. हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, लोगों को भी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है. दिल्ली में हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगामी दिनों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. अगले तीन से चार दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.’ प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पूर्वोत्तर भारत में गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें, तो अभी यहां उस स्थिति को पैदा होने में समय लगेगा. उत्तर प्रदेश में तीन से चार दिन तक रेड अलर्ट रहेगा. पंजाब, हरियाणा में कल से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. वहां कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. वहीं, दिल्ली के लिए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अधिकतम के साथ–साथ न्यूनतम तापमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Monsoon newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed