जिलों में संगठन बेदम! राहुल-खड़गे को अब याद आए कार्यकर्ता क्या है प्लान

Congress DCC Plan: गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस अब जिला स्तर पर संगठन सुधारने उतरी है. निष्क्रिय डीसीसी को सक्रिय करने के लिए गुजरात में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. पार्टी हर जिले में पैनल बनाकर अध्यक्ष चुनेगी और उन्हें उम्मीदवार चयन में शामिल करेगी. देखना होगा कि अंदरूनी मतभेदों से जूझती कांग्रेस, संगठन को कितना एकजुट कर पाती है.

जिलों में संगठन बेदम! राहुल-खड़गे को अब याद आए कार्यकर्ता क्या है प्लान