दवा समझ कर कहीं बच्चों को तो नहीं पिला रहे जहर बढ़ सकता है ये खतरा
अगर आप भी डायरिया होने पर बच्चे के लिए स्वादभरे लिक्विड ओआरएस खरीदकर लाते हैं तो सावधान हो जाएं. कुछ दिन पहले ही एफएसएसआई ने डब्ल्यूएचओ ओआरएस के नाम पर बिकने वाले फ्रूट फ्लेवर्ड ओआरएसएल पर रोक लगाई है. इस बारे में डॉ. शिवरंजिनी संतोष का कहना है कि 8 साल लड़ाई के बाद वे लगातार लोगों को जागरुक कर रही हैं और इस तरह ओआरएस के नाम पर धोखे से बेचे जाने वाले मीठे पेय पदार्थों को पूरी तरह मार्केट से हटाने के लिए अभियान चला रही हैं.