3 महीने तक नहीं दिखेंगी ये 48 ट्रेनें UP-बिहार वालों पर अधिक असर पूरी लिस्ट

Train Cancel in Winter: सर्दी का महीना आ रहा है. इस सर्दी के मौसम में उत्तर भारत में कोहरे की मार पड़ती है. घने कोहरों की वजह से विजिबिलिटी कम होती है और ना केवल सड़कों बल्कि ट्रेन और फ्लाइट की भी रफ्तार भी थम जाती है. हालांकि, उत्तर भारत में अभी कोहरे की शुरुआत नहीं हुई है, मगर रेलवे तैयारियों में जुट गया है. एक दिसंबर से 1 मार्च तक यानी कि कुल तीन महीने के लिए 24 जोड़ी यानी कि 48 ट्रेनें रद्द की जाएंगी.

3 महीने तक नहीं दिखेंगी ये 48 ट्रेनें UP-बिहार वालों पर अधिक असर पूरी लिस्ट