ऊषा उत्थुप ने 44 साल बाद गाया स्पेशल गाना कहा- घर वापसी करने जैसा है यह बंगाली सॉन्ग!
ऊषा उत्थुप ने 44 साल बाद गाया स्पेशल गाना कहा- घर वापसी करने जैसा है यह बंगाली सॉन्ग!
Usha Uthup: 1970 और 80 के दशक में अपनी मदभरी आवाज से संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली ऊषा उत्थुप ने बंगाली भाषा में अपना नया गीत रिलीज किया है. ऊषा का दावा है कि उनका नया ‘मोन मंचे ना आर’ गाना बंगाली फैन्स को काफी पसंद आएगा. ऊषा ने हिंदी और बंगाली समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
कोलकाता. माथे पर बड़ी सी बिंदी, डार्क कलर की साड़ी पहनने वाली महिला, जिनकी भारी-भरकम आवाज सुनते ही आपका मन थिरकने लगे और पांवों में लय-ताल महसूस हो, तो समझ लीजिए ऊषा उत्थुप गा रही हैं. ‘हरि ओम हरि’, ‘डार्लिंग…आंखों से…’ जैसे कई गाने हैं जिनसे इस आला दर्जे की गायिका की पहचान है. हिंदी, बंगाली और कई अन्य भाषाओं में गीतों को अपने स्वर देने वाली ऊषा उत्थुप एक बार फिर अपने बंगाली फैन्स के लिए नया गीत लेकर आ रही हैं. ऊषा उत्थुप का बंगाली भाषा का गीत ‘मोन मंचे ना आर’ रिलीज हो गया है.
गायिका ऊषा उत्थुप ने अपना नया एकल गीत ‘मोन मंचे ना आर’ जारी किया है. गीत ‘मोन मंचे ना आर’ के गीतकार राजीव दत्ता और संगीतकार सुवाजीत रे हैं. इसे हाल ही में कोलकाता के ‘ट्रिंकास रेस्तरां एंड बार’ में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड’ द्वारा जारी किया गया. ऊषा उत्थुप ने इससे पहले 1978 में ‘आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड’ के लिए अपना पहला बंगाली भाषा का गीत ‘अहा तुमी सुंदरी कोतो कोलकत्ता’ गाया था.
लोगों को पसंद आएगा यह गाना
ऊषा उत्थुप ने इस मौके पर कहा, ‘यह घर वापसी जैसा है. आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड के लिए यह खूबसूरत गीत गाकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है.’ आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपंजन शाह ने कहा कि यह पुरानी यादें ताजा करने जैसा है. शाह ने कहा, ‘हम 44 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. लोगों को यकीनन यह गाना पसंद आएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bengali cinema, New songFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:45 IST