पटना में MP पप्पू यादव और 10 विधायकों पर केस क्यों हुआ प्रशांत किशोर भी फंसे
पटना में MP पप्पू यादव और 10 विधायकों पर केस क्यों हुआ प्रशांत किशोर भी फंसे
BPSC 70th PT Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किये जाने की मांग ने सियासी रंग पकड़ा तो इसको लेकर पटना की सड़कों पर राजनीतिक दलों के नेता भी उतर आए. 3 जनवरी को सांसद पप्पू यादव के चक्का जाम के आह्वान के साथ ही पटना समेत कई जिलों में खूब हंगामा हुआ. इस आंदोलन में भाकपा माले और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए थे. अब इसको लेकर अब पटना पुलिस ने एक्शन लिया है और इस मामले में केस दर्ज किया है. वहीं, गांधी मैदान पटना में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स पटना में सांसद पप्पू यादव समेत 10 विधायकों पर केस दर्ज हुआ. पटना कोतवाली थाना में पप्पू यादव और माले विधायकों पर FIR. प्रशांत किशोर पर मुजफ्फरपुर में परिवाद, 10 जनवरी को सुनवाई.
पटना. बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना मे तीन जनवरी को राजनीतिक दलों के साथ साथ छात्र संगठन से जुड़े नेता भी सड़क पर उतर आए थे. पप्पू यादव बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार मे चक्का जाम का आह्वान किया गया था. राजनीतिक दल और छात्र संगठनों की ओर से बुलाये गए चक्का जाम को लेकर शुक्रवार को पटना का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कई राजनीतिक दलों के विधायकों और नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.
पप्पू यादव और उनके समर्थकों के अलावा छात्र संगठनों के लोग बिहार के कई जिलों में सड़कों पर उतर आए थे. सभी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बीपीएससी री-एग्जाम की घोषणा नहीं की गई तो पप्पू यादव और उनको समर्थकों ने चेतावनी दी कि जल्द ही 2025 में 74 से भी बड़ा बिहार में आंदोलन किया जायेगा. बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना समेत कई जिलों में वाहनों को रोका गया और सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसी मामले पर वामपंथी दलों तथा कांग्रेस के द्वारा अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित कर दिया.
पटना जिला प्रशासन ने समर्थकों द्वारा हुड़दंग कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में माले के विधायकों गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सुर्यकांत पासवान, महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, श्रीप्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा के अलावा कांग्रेस विधायक शकील अहमद खा और अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जीआरपी थाने में सांसद पप्पू यादव के अलावा राजू दानवीर, राजीव, अभिजित सिंह, फैजान अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, सूरज गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज किया गया. यही नहीं पटना पुलिस ने कोचिंग संचालक गुरु रहमान पर भी केस दर्ज कर दिया है. गुरु रहमान के अलावा कई कोचिंग संचालकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया है और इन सभी के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर के खिलाफ परिवाद दायर
वहीं, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर परिवाद दायर हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के रहने वाले लड्डू सहनी ने प्रशांत किशोर पर परिवाद दायर कर आरोप लगाया है कि BPSC 70वीं परीक्षा में अनिमियता को लेकर छात्र जेपी गोलम्बर के पास धरना पर बैठे थे, तभी प्रशांत किशोर जबरन छात्रों को डरकार, धमकाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले गए जहां छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. उन छात्रों में मेरे रिश्तेदार के बच्चे भी शामिल थे. इससे मर्माहत होकर मैंने परिवाद दायर मुजफ्फरपुर कोर्ट में किया है, जिसकी सुनवाई 10 तारीख को होनी है. वहीं अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि परिवादी के तरफ परिवाद पत्र दायर किया गया है, जिसमे कई जुर्म दफा लगाया गया है और इसको न्यायालय ने स्वीकृत कर लिया है.10 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की गई है.
Tags: BPSC exam, Pappu Yadav, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed