सांप ने डसा तो शख्स ने काट लिया उसका सिर रातभर उसके साथ सोया पर सुबह

आंध्र प्रदेश को तिरुपति जिले में नशे में धुत एक शख्स को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसने भी गुस्से में सांप की सिर काट दिया. इसके बाद वह मरे हुए सांप को अपने साथ ले गया और पूरी रात उसके साथ सोया. हालांकि, सुबह शक्स के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

सांप ने डसा तो शख्स ने काट लिया उसका सिर रातभर उसके साथ सोया पर सुबह