कोरोना अपडेटः भारत में बीते 24 घंटे में आए 5910 नए केस 7034 संक्रमित हुए ठीक अब 53974 सक्रिय मामले
कोरोना अपडेटः भारत में बीते 24 घंटे में आए 5910 नए केस 7034 संक्रमित हुए ठीक अब 53974 सक्रिय मामले
बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
हाइलाइट्सउपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 53,974 रह गई हैसंक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69% हो गईसंक्रमण की दैनिक दर 2.60% और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है
नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,910 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,62,445 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 53,974 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,007 हो गई है. मौत के इन नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए 7 मामले भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की 213.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. Single day rise of 5,910 new coronavirus infections push India’s COVID-19 tally of cases to 4,44,62,445, death toll climbs to 5,28,007: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2022
Active Covid cases decline to 53,974 from 55,114: Union health ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2022
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर,2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर, 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर, 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून, 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona Active Case, CoronavirusFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 10:41 IST