ISIS Module: NIA की बिहार के अररिया समेत 6 राज्यों में छापेमारी आपत्तिजनक सामान-दस्तावेज बरामद
ISIS Module: NIA की बिहार के अररिया समेत 6 राज्यों में छापेमारी आपत्तिजनक सामान-दस्तावेज बरामद
Bihar News: एनआईए की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार देश के छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली गई. इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन जिला, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिला, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर जिला, महाराष्ट्र में कोल्हापुर व नांदेड़ जिला और उत्तर प्रदेश के देवबंद में छापेमारी की गई
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) का खुलासा होने के बाद एनआईए के द्वारा लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कड़ी में रविवार को एनआईए (NIA) ने आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल केस आरसी 26/2022 मामले में एनआईए-डीएलआई की गतिविधियों में छह राज्यों में कई स्थानों पर रेड डाला. इस विशेष अभियान के तहत एनआईए की तरफ से की गई छापेमारी (NIA Raid) के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान मिले हैं.
एनआईए की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार देश के छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली गई. इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन जिला, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिला, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर जिला, महाराष्ट्र में कोल्हापुर व नांदेड़ जिला और उत्तर प्रदेश के देवबंद में छापेमारी की गई. आईएसआईएस की गतिविधियों के लिए एनआईए द्वारा 25.06.2022 को आईपीसी की धारा 153ए व 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें रविवार को की गई तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों/सामग्रियों को जब्त किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि एनआईए ने हाल ही में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के ढाका इलाके में आतंकी गतिविधि से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी. रेड के दौरान एक मदरसा से असगर अली नाम के एक मौलाना को गिरफ्तार कर एनआईए की टीम अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई थी. यह मौलाना मस्जिद में रह कर देश विरोधी गतिविधियों को ऑपरेट करता था. बहरहाल रविवार को बिहार के अररिया समेत देश के छह राज्यों में एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े केस को लेकर छापेमारी की है इसमें उसे क्या कुछ मिलता है और क्या खुलासा होता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, NIA, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 18:19 IST