पटना से पकड़े गए आतंकियों का Plan Decode: 2047 तक भारत को बनाना चाहते थे इस्लामिक राष्ट्र

Bihar News: राजधानी पटना में PFI की देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ है; जहां समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम चल रहा था. आतंक की ट्रेनिंग देने का काम SIMI के पूर्व सदस्य और गांधी मैदान ब्लास्ट कांड के आरोपी के सगा भाई अतहर कर रहा था. इसके लिए उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से और केरल जैसे राज्यों से फंडिंग मिलती थी. यहां भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान चल रहा था.

पटना से पकड़े गए आतंकियों का Plan Decode: 2047 तक भारत को बनाना चाहते थे इस्लामिक राष्ट्र
पटना. देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में पुलिस ने बुधवार को फुलवारी शरीफ से अब तक तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में छापा मारा. पुलिस लाइन इलाके से एक और संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इनके इरादे काफी खतरनाक थे. संदिग्‍ध आतंकियों की फुलवारी शरीफ में दंगा फैलाने की प्लानिंग थी, लेकिन चौकस खुफिया एजेंसियों को पहले ही इनके मंसूबों के बारे में पता चल गया. संदिग्‍धों की साजिश को समय रहते ही डिकोड कर लिया गया. बता दें कि इससे पहले IB के अलर्ट के बाद बुधवार को छापा मार कर आतंकी गतिविधियों में संलिप्‍त होने के आरोप में 2 संदिग्‍धों को पकड़ा गया था. इनकी पहचान मोहम्‍मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के तौर पर की गई है. इनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बताए गए हैं. इन पर आतंकी प्रशिक्षण देने का आरोप है. गुरुवार को भी एक गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, आईबी ने अपने इनपुट में 12 सदस्यीय साउथ इंडियन टीम के फुलवारी शरीफ पहुंचने की खुफिया सूचना दी थी. इसके बाद एनआईए सतर्क हो गई थी. बुधवार को जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था इनमें से एक का नाम मोहम्मद जलालुद्दीन है; जो झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर है. इसी के मकान अहमद पैलेस से आतंकी गतिविधियां चलती थी. मामले में जिस दूसरे संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है उसका अतहर परवेज है और यह फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान मुहल्ले का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार वो प्रतिबंधि आतंकी संगठन सिमी का पूर्व सदस्य रह चुका है. बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में PFI और SDPI का सक्रिय सदस्य है. यह भी जानकारी सामने आई है कि अतहर परवेज ने ही गांधी मैदान के ब्लास्ट के आरोपियों को बेल दिलाया था. इन दोनों संदिग्ध आतंकियों से NIA और ATS की टीम ने पूछताछ की है. फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के अनुसार, छापेमारी में ‘इंडिया-2047’ डॉक्यूमेंट बरामद किया गया है. इन आतंकियों का ​प्लान-2047 भी डिकोड किया गया है. ये लोग 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहे थे. इसी आधार पर पटना के फुलवारी शरीफ से साजिश रची जा रही थी. इसके लिए चयन कर विशेष समुदाय के लोगों को आतंक की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी.ट्रेनिंग में कई राज्यों के मुस्लिम युवा शामिल होते थे. इसके लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश से फंडिंग किए जाने की भी जानकारी सामने आई है. मामले में आरोपी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अतहर परवेज मुस्लिम युवाओं को दे ट्रेनिंग देता था. कौन है अतहर परवेज? अतहर परवेज प्रतिबंधित संगठन SIMI का पूर्व सदस्य और गांधी मैदान ब्लास्ट के आरोपी का भाई है. अतहर परवेज ने गांधी मैदान ब्लास्ट के आरोपी को बेल दिलाया था. वह PFI और SDPI का सक्रिय सदस्य है. अहतर परवेज मुस्लिम युवाओं को ट्रेनिंग देता था और देश विरोधी बैठकें करता था. बैठकों में PFI और SDPI के सदस्य शामिल होते थे. वहां वहयुवाओं में सांप्रदायिकता और देश विरोध जहर भरता था. कौन है मोहम्मद जलालुद्दीन? मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है. मोहम्मद जलालुद्दीन के मकान में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती थी. मार्शल आर्ट के नाम पर अस्त्र-शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया जाता था.नया टोला में अहमद पैलेस नाम से बिल्डिंग है जहां मो. जलालुद्दीन के मकान से पंपलेट, बुकलेट, गुप्त दस्तावेज बरामद किए गए हैं.इंडिया-2047, टूवार्ड्स रूल ऑफ इस्लाम इन इंडिया बुकलेट बरामद किया गया है. क्या कहते हैं एडीजी? फुलवारी शरीफ थाना इलाके से गिरफ्तार जलालुद्दीन और अतहर परवेज़ के तार कहां-कहां से जुड़े हैं; इसकी पूरी पड़ताल बिहार पुलिस कर रही है. ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने न्यूज 18 से बताया कि इस मामले की गहराई से वरीय स्तर पर जांच की जा रही है. बिहार IB और पटना पुलिस के साथ ATS की टीम भी अपने अपने स्तर से अनुसंधान करने में जुटी है. फिलहाल इन दोनों को IPC की विभिन्न धाराओं, जिनमें देश विरोधी गतिविधि से जुड़ी धारा भी शामिल है; उसके तहत FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Islamic Lands, Islamic Law, Islamic state, Islamic Terrorism, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 14:20 IST