रात में निकली आह पहुंचा अस्पताल सच्चाई जान मां-बाप के पैरों तले खिसक गई जमीन
रात में निकली आह पहुंचा अस्पताल सच्चाई जान मां-बाप के पैरों तले खिसक गई जमीन
Ahmedabad News: अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गे डेटिंग ऐप के माध्यम से एक युवक दूसरे से संपर्क में आया. इसके बाद दूसरे युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया, फिर युवक के साथ एक बड़ा कांड हो गया.
अहमदाबाद: गुजरात से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आपने आजतक डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़के-लड़की की खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन यह खबर डेटिंग ऐप पर मिले दो युवकों की है. हैरान कर देने वाला मामला गुजरात के बापूनगर का है. बापूनगर में रहने वाला एक युवक समलैंगिक संबंध बनाने के लिए समलैंगिक डेटिंग ऐप्लिकेशन के माध्यम से एक व्यक्ति के संपर्क में आया. बाद में दो लोगों ने छात्र को मिलने के लिए बुलाया और नारोल स्थित एक मकान में ले गए.
यहां आगे युवक को कमरे में धकेल दिया गया और एक अनजान शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. लेकिन जब छात्र ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो तीन युवकों में से एक ने छात्र की गर्दन पर यह कहते हुए चाकू रख दिया कि “तुम शारीरिक संबंध बनाने से इनकार क्यों कर रहे हो?” तीनों ने उसे डंडों से पीटा और छात्र से दो मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट ली. आरोपियों को ट्रांसफर करने के लिए उसके दोस्तों से 20 हजार रुपये की ऑनलाइन मांग की गई.
पिछले दो साल से गे डेटिंग नामक ऐप का कर रहा था इस्तेमाल
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित छात्रा को नारोल सर्कल के पास छोड़ दिया और धमकी देते हुए भाग गए कि ‘अगर तुमने पुलिस या किसी को बताया तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा.’ इस संबंध में छात्रा ने नारोल पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मूल रूप से मेहसाणा का रहने वाला और वर्तमान में अपने परिवार के साथ बापूनगर में रहने वाला 20 वर्षीय युवक कुबेरनगर में पढ़ाई कर रहा है. छात्र समलैंगिक होने के कारण पिछले दो साल से गे डेटिंग नामक ऐप का इस्तेमाल कर रहा था.
ऐसे फंसा जाल में
23 नवंबर को ऐप्लीकेशन में एक अज्ञात युवक का मैसेज आया. बाद में युवक और व्यक्ति के बीच बातचीत शुरू हो गई. बाद में बीते 25 नवंबर को शख्स ने युवक से मिलने के लिए कहा और युवक ने हां कर दी. तभी दो व्यक्ति एक्टिवा लेकर युवक को सीटीएम ले जाने आए. जहां बात करने वाले शख्स ने अपना नाम करण शर्मा और दूसरे का नाम युवराज दरबार बताया. तीनों लोग एक्टिवा से नारोल के रंगोलीनगर के पास एक घर पहुंचे. बाद में करण ने युवक को धक्का देकर कमरे में फेंक दिया. वहीं कमरे में पहले से मौजूद तीसरा शख्स उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा.
लेकिन जब युवक ने इनकार कर दिया तो करण शर्मा ने गद्दे के नीचे से चाकू निकालकर छात्र की गर्दन पर रख दिया और यह कहते हुए उस पर वार कर दिया कि ‘तुम शारीरिक संबंध क्यों नहीं बनाते.’ बाद में तीनों लोगों ने युवक को डंडे से मारा और उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और दो मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये की नकदी छीन ली. 300 लूटने के बाद ”मुझे पैसे चाहिए, तुम कहीं से भी मंगवा लो, नहीं तो जान से मार दूंगा” कहकर उसे पीटना शुरू कर दिया. तो युवक ने अपने दोस्तों को बुलाया और रुपये दिए. 20 हजार ट्रांसफर किये गये. दोनों ने ले लिया. साथ ही करण और विशाल तिवारी ने युवक को एक्टिवा पर बिठाया और नारोल सर्कल के पास यह कहते हुए छोड़ दिया कि ”यह बात किसी को मत बताना, नहीं तो मैं सबको बता दूंगा और तुम्हारा वीडियो मेरे पास है.” इसलिए युवक ने नारोल पुलिस स्टेशन में करण, युवराज और विशाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
युवक ने बताया कि बाइक फिसलने से वह घायल हो गया, बदनामी के डर से तीनों लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. बाद में दोस्तों को जानकारी देने के बाद पहले तो एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. लेकिन घर जाने के बाद रात में ज्यादा दर्द होने पर परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए. अस्पताल में घायल युवक ने डॉक्टर को बताया कि बाइक फिसलने से वह घायल हो गया, उसे बदनामी का डर था. बाद में पूछने पर परिजनों ने सारी बात बताई. तीनों लोगों के खिलाफ नारोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Tags: Ahmedabad NewsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed