कुवैत हादसा: अपनों की है तलाश तो यहां करें फोन भारत सरकार ने जारी किया नंबर

Kuwait Fire: बताया जा रहा है कि कुवैत सिटी में कथित तौर पर बुधवार की सुबह एक बिल्डिंग की निचली मंजिल पर एक रसोईघर में आग लग गई और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए. मृतकों में 5 केरल से भी हैं.

कुवैत हादसा: अपनों की है तलाश तो यहां करें फोन भारत सरकार ने जारी किया नंबर
दुबई. कुवैत की एक 6 मंजिला इमारत में बुधवार तड़के आग लगने से कम से कम 40 भारतीयों की मौत हो गई. अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग का कारण नियमों का उल्लंघन है. स्थानीय मीडिया के अनुसार गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. खबरों में कहा गया है कि दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित इस इमारत में अनेक मजदूर रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश भारत से थे. कुवैत में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर कुवैत में भारतीय कामगारों के साथ हुई दुखद घटना के संबंध में, दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: +965-65505246… इसके साथ ही दूतावास ने सभी संबंधित लोगों से अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जयशंकर ने लोगों की मौत पर जाहिर किया दुख विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत सिटी में आग लगने की घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.’ कुवैत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर फारस की खाड़ी के दूसरे देशों की तरह कुवैत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते हैं, जिनकी संख्या स्थानीय आबादी से कहीं ज्यादा है. कुवैत में 2022 में एक तेल शोधन कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. Tags: Helpline number, S JaishankarFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed