पीएम मोदी ने जब भरे सदन में की थी मनमोहन सिंह की तारीफ बताया था मार्गदर्शक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमोहन सिंह के काफी मुरीद रहे हैं. एक बार तो उन्‍होंने भरे सदन में पीएम मोदी की दिल खोलकर प्रशंसा की थी.

पीएम मोदी ने जब भरे सदन में की थी मनमोहन सिंह की तारीफ बताया था मार्गदर्शक
मनमोहन सिंह का व्‍यवहार ऐसा था क‍ि विरोधी भी उन्‍हें गले लगाते थे. तभी तो अक्‍सर हमलावर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरे सदन में उनकी द‍िल खोलकर तारीफ की थी. उन्‍हें देश का मार्गदर्शक बताया था. मोदी ने कहा था कि जब भी देश के लोकतंत्र की बात होगी, मनमोहन सिंह जी की चर्चा जरूर होगी. उन्होंने हमेशा देश के लिए मार्गदर्शक का काम किया. वो एक सांसद के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे थे. मैं मानता हूं कि गणतंत्र को मजबूती देने के लिए वो सदन में आए थे. बात इसी साल फरवरी की है, जब मनमोहन सिंह का राज्‍यसभा में कार्यकाल खत्‍म हो रहा था. उनके विदाई भाषण में सांसदों ने भारत की अर्थव्यवस्था में मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया और कहा कि ईमानदारी और सच्चाई उनका मूल गुण रहा है. बारी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आई तो उन्‍होंने मनमोहन सिंह की द‍िल जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा था, पीएम ने कहा कि मेरे मनमोहन जी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा देश के लिए मार्गदर्शक का काम किया. सदन और देश का मार्गदर्शन करने वाले मनमोहन सिंह हमारे देश के लोकतंत्र की हर चर्चा में शामिल रहेंगे. पूर्व PM मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, दिल्‍ली AIIMS में ली आखिरी सांस उस पल को भूल नहीं सकता पीएम मोदी ने कहा था, मनमोहन सिंह 6 बार इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा, मैं उस पल को नहीं भूल सकता, जब राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण बिल पर वोटिंग हो रही थी, ये सभी को पता था कि बहुमत होने के कारण वोटिंग का नतीजा सरकार के पक्ष में रहेगा, इसके बावजूद मनमोहन सिंह एक व्हीलचेयर पर सदन में आए थे. चुनाव में हिस्सा लेने व्हीलचेयर तक पर पहुंच गए. देवेगौड़ा ने बताया था ‘द‍िल से ईमानदार’ सिर्फ पीएम मोदी नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी मनमोहन सिंह को दिल से ईमानदार व्‍यक्‍त‍ि बताया. उन्‍होंने कहा, मनमोहन सिंह जी को हमेशा दूसरों के किए गलत काम के ल‍िए बदनाम किया गया. कांग्रेस के मौजूदा अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा था कि अगर मनमोहन सिंह नहीं रहते तो आज देश की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि ऐसी नहीं होती. उन्‍होंने मनमोहन सिंह के योगदान को याद करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा था. Tags: Dr. manmohan singh, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed