अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: राजस्थान को चौथी बार मिली मेजबानी यह रहेगा कार्यक्रम

Jaipur News: अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्‍मेलन (एआईपीओसी) भारत में व्‍यवस्‍थापिकाओं की शीर्ष संस्‍था है, जिसने पिछले साल अपना शताब्‍दी वर्ष मनाया. एआईपीओसी का शताब्‍दी वर्ष मनाने के बाद अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 83वां सम्‍मेलन जयपुर में होगा. प्रथम सम्‍मेलन का आयोजन शिमला में 1921 में किया गया था.

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: राजस्थान को चौथी बार मिली मेजबानी यह रहेगा कार्यक्रम
हाइलाइट्सलोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहेंगेअखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का प्रथम और सौवां सम्‍मेलन शिमला में हुआ जयपुर. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों (All India Presiding Officers conference) का 83वां सम्मेलन अगले साल 9 से 11 जनवरी को जयपुर (Jaipur)  में होने जा रहा है. आजादी के बाद यह चौथा मौका होगा, जब अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन का आयोजन राजस्थान (Rajasthan) में होने जा रहा है. इस सम्मलेन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे और इस दौरान राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन के पहले दिन विधान मण्डलों के सचिवों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में विधानमंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सचिव भाग लेंगे. 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 9 जनवरी 2023 को शुरू होगा. इस आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में जाकर आया था, जहां पर पहला और पिछला सम्मेलन आयोजित हुआ था. प्रतिनिधिमंडल ने वहां आयोजन की तैयारियों को समझा. जोधपुर: 6 साल के मासूम का होटल के स्विमिंग पुल में मिला शव, 2 दिन पहले घर से हुआ था लापता आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Grand Wedding : पूरे शहर में एक ही चर्चा, किसकी शादी हुई कि दुल्हन की तरह सज गया करौली? Raju Thehat Murder Case: लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी! पढ़ें क्या कहा? Breaking News: Rajasthan के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या, Lawrence Bishnoi का हाथ Rajasthan Gangwar News: Raju Thehat की हत्या के पीछे गैंगवॉर की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस Raju Thehat Murder Case Video: 4 हमलावर, 50-60 राउंड फायर, Live देखें कैसे मारा राजू ठेहट को गोगलाव का मटकी बाजार, इनके हैंडीक्राफ्ट के विदेशी भी दीवाने, जानें कीमत ये हैं अनोखे भक्त, अब तक बांट चुके हनुमानजी की 2000 मूर्तियां, आप भी आसानी से मंगवा सकते हैं Pratap Singh Khachariawas का बड़ा बयान, 'CM Ashok Gehlot रामराज्य चला रहे हैं' | Latest Hindi News Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर आनंदपाल का बदला है राजू ठेहट की हत्या? NIA करेगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ OMG: व्हीलचेयर के साथ करते हैं डांस करता है ये दिव्यांग, हैरान कर देंगे स्टंट, देखें- Video गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, दोनों की मौत, तनाव फैला राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहेंगे इस सम्मेलन का आयोजन राजस्थान विधानसभा भवन स्थित सदन में किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन के पहले दिन 09 जनवरी को विधानमंडलों के सचिवों का सम्मेलन होगा. दूसरे दिन यानि 10 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन का विधिवत रूप से उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगें. इस सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहेंगे. राजस्थान को चौथी बार मिली मेजबानी सम्मेलन में प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी आमंत्रित किए जाएंगे. 10 जनवरी को दो से तीन सत्र विभिन्न विषयों से सम्बन्धित होंगे, जो कि आने वाले दिनों में तय किए जाएंगे. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का प्रथम सम्‍मेलन का आयोजन 1921 में शिमला में किया गया था. तब से लेकर अब तक 82 सम्मेलन हो चुके हैं. राजस्थान ने 1957 में पहली बार सम्मेलन की मेजबानी की थी. इसके बाद 1978, 2011में और अब 2023 में राजस्थान में आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार 82वां सत्र 17-18 नवम्‍बर, 2021 को शिमला में किया गया था. वन नेशन वन लेजिस्लेटिव प्लेटफार्म की दरकार बता दें कि पिछली बार पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा था कि मेरा एक विचार ‘वन नेशन वन लेजिस्लेटिव प्लेटफार्म’का है. एक ऐसा पोर्टल जो न केवल हमारी संसदीय व्यवस्था को जरूरी तकनीकी बढ़ावा दे, बल्कि देश की सभी लोकतांत्रिक इकाइयों को जोड़ने का भी काम करे. उन्होंने सदन की परम्पराएं और व्यवस्थाएं स्वभाव से भारतीय होने, हमारी नीतियां, कानून में भारतीयता के भाव को मजबूत करने पर जोर दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Lok sabha Speaker Om Birla, National Conference, Rajasthan news in hindi, ShimlaFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 16:20 IST