Haldwani: हल्द्वानी की जनता आवारा जानवरों से परेशान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने DM को लिखा पत्र

हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का आतंक सड़क से लेकर शहर के गली मोहल्लों में भी नजर आ रहा है. वहीं, पिछले छह महीने में एक दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवारा जानवरों से निजात दिलाने के निर्देश भी दिए हैं.

Haldwani: हल्द्वानी की जनता आवारा जानवरों से परेशान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने DM को लिखा पत्र
पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. इन दिनों हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है. इसका असर सड़क से लेकर शहर के गली मोहल्लों में भी दिख रहा है. यही वजह है कि पिछले 6 महीनों में एक दर्जन से अधिक घटनाएं शहर के विभिन्न इलाकों में हुई हैं. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, नैनीताल हाईवे पर भी आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इससे सड़क पर जाम की समस्या भी बनी रहती है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवारा जानवरों से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ उन्होंने बताया है कि वह खुद आवारा जानवरों के हमले का शिकार होते-होते बचे हैं, लिहाजा पत्र के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है. नगर आयुक्त ने कही ये बात नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जिलाधिकारी से आवारा जानवरों को रखने के लिए स्थान चिन्हित किए जाने मांग की है. अब फिर से गौशाला बनाने के लिए भूमि दिए जाने का पत्राचार किया गया है. जल्द ही भूमि चयन करके आवारा गोवंश को रखने के लिए गौशाला बनाई जाएगी. पंकज उपाध्याय ने कहा कि शहर में कई अन्य प्रकार के जानवरों का भी आतंक है, उनसे भी निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 16:49 IST