ED ने रक्षा बुलियन के लॉकरों पर मारा छापा 47 करोड़ रुपये का 431 KG सोना-चांदी जब्त

साल 2018 में पारेख एलुमिनिक्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 2296 करोड रुपये का लोन फ्रॉड और मनी लांड्रिंग का मामला सामने आया था. इसी मामले की जांच में रक्षा बुलियन्स और क्लासिक मार्बल में पैसे रूट होने के लिंक सामने आने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की.

ED ने रक्षा बुलियन के लॉकरों पर मारा छापा 47 करोड़ रुपये का 431 KG सोना-चांदी जब्त
मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड कंपनी से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में मुंबई स्थित रक्षा बुलियन और क्लासिक मार्बल्स के चार परिसरों में तलाशी अभियान चलाया. ईडी ने इस सराफा कंपनी के गुप्त लॉकरों की तलाशी में 91.5 किलो सोना, 152 किलो चांदी बरामद हुई. इसके अलावा रक्षा बुलियन्स के परिसर की तलाशी में 188 कोलो चांदी भी सीज की गई. ईडी ने इस पूरी कार्रवाई में कुल 431 किलोग्राम सोना-चांदी जब्त किया, जिसकी कीमत 47 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. संघीय एजेंसी ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘निजी लॉकरों की तलाशी लेने पर यह पाया गया कि लॉकर का संचालन उचित मानदंडों का पालन किए बिना किया जा रहा था. कोई केवाईसी का पालन नहीं किया गया था और परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था और न ही परिसर में आने-जाने वालों का कोई रजिस्टर था.’ बता दें कि साल 2018 में पारेख एलुमिनिक्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 2296 करोड रुपये का लोन फ्रॉड और मनी लांड्रिंग का मामला सामने आया था. इसी मामले की जांच में रक्षा बुलियन्स और क्लासिक मार्बल में पैसे रूट होने के लिंक सामने आने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Enforcement directorate, Money LaunderingFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 16:36 IST