SC पहुंचा पलियेक्कारा टोल विवाद जानें HC में सुनवाई के दौरान क्या हुआ
केरल हाईकोर्ट द्वारा पलियेक्कारा में NH-544 पर टोल वसूली 4 हफ्तों के लिए रोकने के आदेश को NHAI ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने खराब सड़क रखरखाव और ट्रैफिक जाम को देखते हुए यह रोक लगाई थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
