PCB तक सीमित नहीं है साइंस बीमारियों और छिपकली तक की कर सकते हैं पढ़ाई

Science Subjects after 12th: हर साल लाखों स्टूडेंट्स विज्ञान विषय की पढ़ाई करते हैं. स्कूल में साइंस यानी विज्ञान को जरूरी विषयों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. जिन स्टूडेंट्स की रुचि विज्ञान में बनी रहती है, वह कॉलेज जाकर भी इसी की किसी ब्रांच में एडमिशन लेकर करियर को नई दिशा देते हैं.

PCB तक सीमित नहीं है साइंस बीमारियों और छिपकली तक की कर सकते हैं पढ़ाई
नई दिल्ली (Science Subjects after 12th). ज्यादातर स्कूलों में क्लास 6 में साइंस के बेसिक्स पढ़ाए जाते हैं. कुछ में उससे पहले भी स्टूडेंट्स का परिचय इस विषय से करवा दिया जाता है. विभिन्न बोर्ड में साइंस सिलेबस अलग होता है. 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद उसमें हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेते हैं. कुछ स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई भी साइंस स्ट्रीम में ही करते हैं. विज्ञान सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तक सीमित नहीं है. यह बहुत व्यापक विषय है. इसमें कई चीजों की पढ़ाई होती है. अंतरिक्ष में क्या हो रहा है, जीव-जंतु की क्या खासियतें होती हैं, कोई बीमारी कहां से आई, संस्कृति की उत्पत्ति कहां से हुई जैसी अनेक चीजें विज्ञान का ही हिस्सा हैं. अगर आपकी भी साइंस में खास रुचि है और 12वीं के बाद भी इसी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो जानिए साइंस की विभिन्न ब्रांचेस में क्या पढ़ाया जाता है. Branches of Science: विज्ञान की शाखाएं 1- न्यूमिस्मैटिक (Numismatic) – सिक्कों का अध्ययन 2- एकोस्टिक्स (Acoustics) – ध्वनि विज्ञान (Science of Sound) 3- एन्टोमोलॉजी (Entomology) – कीट-पतंग संबंधी विज्ञान 4- ओरनिथोलॉजी (Ornithology) – पक्षी विज्ञान 5- सेरीकल्चर (Sericulture) – रेशम कीट पालन का अध्ययन (study of silkworm rearing) 6- एपीकल्चर (Apiculture) – मधुमक्खी पालन (Bee keeping) 7- हॉर्टीकल्चर (Horticulture) – फलों का उत्पादन 8- फिशरीज साइंस (Fisheries Science) – मत्स्य पालन का अध्ययन 9- माइकोलॉजी (Mycology) – कवकों का अध्ययन (Study of Fungi) 10- फाइकोलॉजी (Phycology) – शैवालों का अध्ययन (Study of Algae. इसे Algology भी कहते हैं. 11- एंथोलॉजी (Anthology) – पुष्पों का अध्ययन (Study of Flowers) 12- पोमोलॉजी (Pomology) – फलों का अध्ययन 13. इक्थियोलॉजी (Ichthyology) – मछलियों का अध्ययन 14- डेंड्रोलॉजी (Dendrology) – वृक्षों और झाड़ियों का अध्ययन 15- ओफियोलॉजी (Ophiology) – सांपों का अध्ययन 16- सॉरोलॉजी (Saurology) – छिपकलियों का अध्ययन 17- सिल्विकल्चर (Silviculture) – काष्ठी पेड़ों का संवर्धन (Cultivation of timber trees) 18- अरबोरिकल्चर (Arboriculture) – वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान 19- आर्कियोलॉजी (Archaelogy) – पुरातत्व संबंधित विज्ञान की शाखा 20- ऑर्थोपेडिक्स (Orthopedics) – अस्थि उपचार का अध्ययन (Bone healing study) 21. इकोलॉजी (Ecology) – जीव व पर्यावरण के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन 22- एथनोलॉजी (Ethnology) – विभिन्न संस्कृतियों का तुलनात्मक अध्ययन 23- एथनोग्राफी (Ethnography)- किसी विशिष्ट संस्कृति का अध्ययन 24- एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) – घास का अध्ययन 25- एपिग्राफी (Epigraphy) – शिलालेख संबंधी ज्ञान का अध्ययन 26- एस्ट्रोनॉमी (Astronomy) – खगोलीय पिंडों का अध्ययन 27- ओरोलॉजी (Orology) – पर्वतों का अध्ययन 28- ऑप्टिक्स (Optics) – प्रकाश के प्रकार व गुणों का अध्ययन 29- सामाजिक विज्ञान (Social Science) 30- कार्डियोलॉजी (Cardiology) – हृदय और हृदय प्रणाली के विकारों से संबंधित विज्ञान Tags: Career Tips, Science, Science news, Space ScienceFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed