Raksha Bandhan 2022: बहनों ने सैनिक भाइयों को बांधी राखी जवानों ने दिया रक्षा का वचन
Raksha Bandhan 2022: बहनों ने सैनिक भाइयों को बांधी राखी जवानों ने दिया रक्षा का वचन
Raksha Bandhan 2022: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधकर यह त्योहार मनाया. यह संस्था पिछले 9 सालों से सैनिक भाइयों को राखी बांधती आई है.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे ताउम्र रक्षा का वचन मांगती हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधकर यह त्योहार मनाया. यह संस्था पिछले 9 सालों से सैनिक भाइयों को राखी बांधती आई है.
अल्मोड़ा में तैनात आर्मी के अधिकारियों और करीब 150 जवानों को इन महिलाओं के द्वारा राखी बांधी गई. इन सैनिक जवानों से महिलाओं ने रक्षा का वचन भी मांगा. महिलाएं पारंपरिक सेली सजाकर लेकर आई थी, जिससे जवानों की आरती उतारी गई, उन्हें टीका लगाया गया और हाथ में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया गया. महिलाओं ने आर्मी के जवानों की लंबी उम्र और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. महिलाओं ने सभी आर्मी के जवानों को राखी बांधी और जवानों ने बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि वे लोग पिछले 9 सालों से वीर जवानों को राखियां बांध रहे हैं. हमारे जवान जो देश की रक्षा और हमारी रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं, उनको राखी बांधना सौभाग्य की बात है. हमने उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 150 जवानों को राखी बांधी है. कुछ जवान जो रक्षाबंधन में घर नहीं जा पाते हैं, उन्हें यहां राखी बांधी गई है.
कुमाऊंनी परंपरा का रखा जाता है ध्यान
महिला कल्याण संस्था की उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने अपने वीर सैनिक भाइयों को उन लोगों ने राखी बांधी है. साथ ही इस त्योहार पर कुमाऊंनी परंपरा शैली को भी जोड़ा, जिसमें वे सभी पारंपरिक सेली बनाकर लेकर आई थीं. उन्होंने बताया कि सेली आटे से बनाई जाती है और उसमें घी और रुई से बाती बनाकर आरती की जाती है. सेली से देवताओं की आरती की जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी रक्षा करने वाले वीर सैनिक भी भगवान समान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 11:56 IST