Layoffs : डेलीहंट और जोश से कर्मचारियों की होगी छंटनी सैलरी भी घटेगी Hirect निकालेगी 40% एम्‍प्‍लॉयी

Layoffs-वित्‍त वर्ष 2022 में वर्से इनोवेशन (VerSe Innovation) को 2,563 करोड़ का घाटा हुआ है. वित्‍त वर्ष 2021 में यह घाटा 808 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्‍यू 46 फीसदी बढ़कर वित्‍त वर्ष 2022 में 965 करोड़ हो गया जो इससे पिछले साल 666 करोड़ रुपये था.

Layoffs : डेलीहंट और जोश से कर्मचारियों की होगी छंटनी सैलरी भी घटेगी Hirect निकालेगी 40% एम्‍प्‍लॉयी
हाइलाइट्सवित्‍त वर्ष 2022 में वर्से इनोवेशन को 2,563 करोड़ का घाटा हुआ है.शुरुआत में इसमें टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने निवेश किया था.चैट बेस्‍ड डायरेक्‍ट हायरिंग प्‍लेटफॉर्म Hirect भी मंदी से जूझ रहा है. नई दिल्‍ली. न्‍यूज एग्रीगेटर डेलीहंट (Dailyhunt) और शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म जोश (Josh) की पेरेंट कंपनी वर्से इनोवेशन (VerSe Innovation) कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही कंपनी छंटनी के अलावा कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती करेगी. वर्से इनोवेशन की वैल्‍यूएशन 5 बिलियन डॉलर है. कंपनी के को-फाउंडर वीरेंद्र गुप्‍ता और उमंग बेदी ने टाउनहाल मीटिंग में यह घोषणा की है. 10 लाख रुपये सालाना सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 11 फीसदी कटौती होगी. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी वर्कफोर्स को 5 फीसदी कम करेगी. इसका मतलब है कि कंपनी करीब 150 कर्मचारियों को निकालेगी. बेदी ने छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्‍य व्‍यवसायों की तरह हम भी अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं को बदल रहे हैं. खर्च को घटाने और लॉन्‍ग टर्म लक्ष्‍यों का हासिल करने के लिए हम कई कदम उठा रहे हैं. बेदी ने कहा कि इन कदमों का असर 5 फीसदी वर्कफोर्स पर होगा. ये भी पढ़ें-   मांग में सुस्ती के बावजूद आपकी नौकरी खतरे में नहीं, घाटा सहकर भी कर्मचारियों को रिटेन करना चाह रही कंपनियां! बढ़ रहा है घाटा इनट्रेकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्‍त वर्ष 2022 में वर्से इनोवेशन को 2,563 करोड़ का घाटा हुआ है. वित्‍त वर्ष 2021 में यह घाटा 808 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्‍यू 46 फीसदी बढ़कर वित्‍त वर्ष 2022 में 965 करोड़ हो गया जो इससे पिछले साल 666 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वर्से इनोवेशन ने मेटा के इंस्टाग्राम रील्स, गूगल के यूट्यूब शॉर्ट्स और शेयरचैट के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Moj और Takatak को टक्‍कर देने के लिए अपने वीडियो प्लेटफॉर्म जोश भारी निवेश किया है. ये भी पढ़ें-   कौन हैं जयंती चौहान, जिन्‍होंने 7 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस चलाने से कर दिया इनकार, अब बिक रही कंपनी बाइटडांस ने भी किया था निवेश कंपनी की शुरुआत 2007 में वीरेंद्र गुप्ता और शैलेंद्र शर्मा ने की थी. उमंग बेदी फरवरी 2018 में फर्म में शामिल हुए थे. शुरुआत में इसमें टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने निवेश किया था. कंपनी ने टिकटॉक बैन के तुरंत बाद 2020 में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जोश लॉन्च किया था. शुरुआत में जोश काफी पॉपुलर भी हुआ. बाइटडांस जून में 56 प्रतिशत की भारी डिस्‍काउंट पर वर्से इनोवेशन से अपना निवेश निकाल लिया. Hirect निकालेगा 40 फीसदी कर्मचारी चैट बेस्‍ड डायरेक्‍ट हायरिंग प्‍लेटफॉर्म Hirect ने भी अपने 40 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. कंपनी करीब 200 कर्मचारियों की सेवा समाप्‍त करेगी. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ, राज दास ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में रणनीतिक बदलाव कर रही है. इसलिए कंपनी ने अपनी वर्कफोर्स में कमी करने का फैसला किया है. कंपनियों द्वारा नई भर्तियां कम करने के बाद से ही Hirect जैसे छोटे स्‍टार्टअप के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. लिंक्‍डइन पेज के के अनुसार कंपने के पास कुल 472 कर्मचारी हैं. एक समय कंपनी में 600 कर्मचारी काम करते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 09:01 IST