काम की खबर: उत्तराखंड परिवहन निगम बना कैशलेस रोडवेज बसाें में अब QR कोड से भी मिलेगा टिकट
काम की खबर: उत्तराखंड परिवहन निगम बना कैशलेस रोडवेज बसाें में अब QR कोड से भी मिलेगा टिकट
Uttarakhand Transport Corporation: उत्तराखंड परिवहन निगम भी कैशलेस हो चुका है. दरअसल रोडवेज बसों के कंडक्टरों को नई एंड्रॉइड ई-टिकट मशीनें दे दी गई हैं. अब सवारियां QR कोड स्कैन कर आसानी से टिकट खरीद सकेंगी.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. अब उत्तराखंड की बसों में टिकट लेने के लिए आपको कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी. QR कोड स्कैन कर आप आसानी से टिकट खरीद सकते हैं. उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू हो गई है. यात्री अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध गूगल पे, पेटीएम, फोन पे, भीम यूपीआई जैसे ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट का भुगतान कर पाएंगे.
डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब उत्तराखंड परिवहन निगम भी कैशलेस हो चुका है.रोडवेज बसों के कंडक्टरों को नई एंड्रॉइड ई-टिकट मशीनें दे दी गई हैं. इससे खुले पैसे रखने सहित कई प्रकार की दिक्कतों का समाधान भी होगा. हल्द्वानी डिपो की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि मुख्यालय से क्यूआर कोड टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू हो गई है. सभी टिकट मशीनों में नया फीचर अपडेट हो गया है. कैशलेस भुगतान करने के लिए यात्री अब परिचालक से क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प मांग सकते हैं.
वहीं, रोडवेज बस के परिचालक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पहले टिकट के खुले पैसे को लेकर यात्री और कंडक्टर के बीच कई बार बहस भी हो जाती थी, लेकिन अब QR कोड से यात्री सीधे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, जिससे यात्रियों के लिए भी सुविधा होगी और उनके लिए भी सुविधा होगी.
बताते चलें कि युवा पीढ़ी अब ऑनलाइन भुगतान करने को ज्यादा तवज्जो देने लगी है. यही वजह है कि हर दुकान में आपको QR कोड स्कैन करने की सुविधा जरूर मिलेगी. बसों में सफर करने के लिए पहले आपको नकद टिकट खरीदना पड़ता था या फिर ऑनलाइन टिकट खरीदना पड़ता था, लेकिन अब अगर आपके पास कैश नहीं है, आपका कैश आपके मोबाइल फोन में है और आप उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर कर रहे हैं, तो टेंशन की कोई बात नहीं, बेफिक्र होकर QR कोड स्कैन करें और टिकट खरीदें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 14:58 IST