गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे ईआवास पोर्टल को लॉन्च केंद्रीय सशस्त्र बलों को अब जल्द मिलेंगे घर

Amit Shah launches to eAwas portal: केंद्रीय सशस्त्र बलों के जल्द आवास आवंटन कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ईआवास पोर्टल को लॉन्च कर रहे हैं. केंद्रीय सशस्त्र बलों को आवास आवंटन में मंत्रालय ने नीतियों में कई सुधार किए हैं. नए नियम के तहत अगर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को 4 महीने के अंदर आवास आवंटित नहीं किया जाता है तो वे इस पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे ईआवास पोर्टल को लॉन्च केंद्रीय सशस्त्र बलों को अब जल्द मिलेंगे घर
हाइलाइट्स नई दिल्ली. केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों और असम राइफल्स के जवानों को अब आवास खोजने में दिक्कत नहीं होगी. उनके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक ईआवास पोर्टल को लॉन्च कर रहे हैं. गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों को आवास उपलब्ध कराने के लिए नीतियों में संशोधन किया है. अब उन्हें आवास संतुष्टि दर के हिसाब से जल्द से जल्द आवास आवंटित कर दिए जाएंगे. इसका मकसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए आवास संतुष्टि दर को बढ़ाना है. आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए नए मकानों के निर्माण के अलावा सीएपीएफ की मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार किए गए हैं, जिनसे एक बल के लिए उपलब्ध खाली आवास अन्य बलों के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किए जा सकते हैं. नए नियम के तहत अगर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को 4 महीने के अंदर आवास आवंटित नहीं किया जाता है तो वे इस पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है. पीआईबी की खबर के मुताबिक आवंटन में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और असम राइफल्स के जवान अब सीएपीएफ ईआवास पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वेब-पोर्टल सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों या एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन की सुविधा प्रदान करेगा. इस वेबसाइट पर ‘रिहायशी क्वार्टरों या अलग परिवार आवास (एसएफए)’ की अपडेटेड सूची देखी जा सकती है. पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को एसएमएस और ई-मेल से सूचना दी जाएगी. पोर्टल मांग और कमी के विश्लेषण के आधार पर नए क्‍वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा. पोर्टल पर जो आवास अर्धसैनिक बलों के बीच आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, उनकी उपलब्धता सभी सीएपीएफ कर्मियों को दिखाई देगी. इस प्रकार के आवंटन के प्रावधान के परिणामस्वरूप उपलब्ध आवासों का अधिकतम उपयोग होगा और आवास संतुष्टि दर में वृद्धि होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के माग्रदर्शन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के 6 बलों – असम राइफल्स (AR), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) – को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के रूप में जाना जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, CAPFFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:28 IST