रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. इस सीमांत जिले को पर्यटन के मानचित्र में उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में से एक है पिथौरागढ़ मुख्यालय के नजदीक बन रही थरकोट झील, जिसका पिछले 10 सालों से यहां की जनता को इंतजार है. थरकोट झील उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता स्वर्गीय प्रकाश पंत का ड्रीम प्रोजेक्ट भी रही है, जो कि अब पूरा होने जा रही है. 32 करोड़ रुपये की लागत से बनी थरकोट झील पिथौरागढ़ जिले का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगी, जिससे इस इलाके को भी नई पहचान मिलेगी.
पिथौरागढ़ की जनता पिछले कई सालों से झील के बनने का इंतजार कर रही है, जो अब खत्म होने जा रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारी कमलेश पाण्डे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि 15 नवंबर तक झील के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.
पिथौरागढ़ नगर की जनता लंबे समय से थरकोट झील का नाम तो सुन रही है लेकिन अब जल्द इसे लोग देख सकेंगे. 2019 से शुरू हुए थरकोट झील का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. 10 साल पहले पर्यटन मंत्री बनने के बाद दिवंगत नेता प्रकाश पंत ने थरकोट में झील निर्माण करने का प्रयास शुरू किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है.
थरकोट झील इस क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.इस झील का इस्तेमाल पेयजल आपूर्ति के साथ ही सिंचाई के लिए भी करने की योजना है. टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिथौरागढ़ से 8 किलोमीटर पहले सड़क के किनारे यह झील बन रही है और यहां के लोग इस झील के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जनता को उम्मीद है कि झील बन जाने के बाद उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 11:50 IST