राजेंद्र बस स्टैंड की अरबों की जमीन हड़पने की साजिश CO और CI समेत सब नप गए!
राजेंद्र बस स्टैंड की अरबों की जमीन हड़पने की साजिश CO और CI समेत सब नप गए!
Gopalganj News: बिहार में भूमाफियों की कैसी चलती है यह गोपालगंज राजेंद्र बस स्टैंड के फर्जी जमाबंदी केस में साफ-साफ दिखता है.अरबों रुपये की जमीन के फर्जी जमाबंदी मामले में गोपालगंज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है और पुलिस ने एक्शन लेते हुए CO, CI, कर्मचारी और माफिया पर FIR दर्ज कर ली है.
हाइलाइट्स न्यूज-18 ने किया था फर्जी जमाबंदी का खुलासा. डीएम ने लिया था संज्ञान, एसडीएम ने की थी जांच.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के राजेंद्र बस स्टैंड की अरबों की कीमत वाली जमीन का फर्जी जमाबंदी कराने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने एफआईआर दर्ज करायी है. नगर थाना में दर्ज की गई एफआईआर में सदर अंचल के सीओ गुलाम सरवर, सीआई जटाशंकर प्रसाद, राजस्व कर्मचारी दिनेश चंद्र मिश्रा और भू-माफिया अजय दूबे के नाम शामिल हैं.
बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब न्यूज-18 ने इस फर्जी जमाबंदी का खुलासा किया, जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की. जांच में सामने आया कि राजेंद्र बस स्टैंड की 85 कट्ठा जमीन को भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने नाम पर जमाबंदी करा ली थी. इस मामले में सभी संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से ऐसे राजस्व कर्मचारी, जो संविदा पर हैं और जो मामले में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की गई है. गोपालगंज पुलिस ने एफआईआर के बाद जांच तेज कर दी है और संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं और फर्जी जमाबंदी करने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
राजेंद्र बस स्टैंड की जमीन को लेकर जो फर्जीवाड़ा हुआ है, उसने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या प्रशासन इन भू-माफियाओं पर नियंत्रण पाने में सक्षम है. गोपालगंज के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही न्याय मिलेगा. जिला प्रशासन का यह कदम न केवल फर्जी जमाबंदी के खिलाफ है, बल्कि यह भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
Tags: Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed