National Sports Day 2022: झांसी में देश अंदाज में मनाया जा रहा राष्ट्रीय खेल दिवस जानें सबकुछ

National Sports Day 2022: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस बार वह सभी खेल आयोजित किए जा रहे हैं, जो गांवों में खेले जाते हैं.

National Sports Day 2022: झांसी में देश अंदाज में मनाया जा रहा राष्ट्रीय खेल दिवस जानें सबकुछ
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह झांसी. हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस इस बार कुछ अलग है. दद्दा ध्यानचंद के शहर झांसी में इस बार खेल दिवस के अवसर पर देसी खेलों का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल इस बार नींबू चम्मच की रेस, तिगड़ी दौड़ और बोरी दौड़ जैसे देसी खेलों को भी खेल दिवस के आयोजन में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस बार वह सभी खेल आयोजित किए जा रहे हैं जो भारत के गांवों में खेले जाते हैं, जिन्हें लंबे समय तक लोग खेलते रहे हैं. आज की युवा पीढ़ी देसी खेलों को भूलती जा रही है. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोलकर ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर झांसी के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेशानुसार देसी खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इन देसी खेलों का आयोजन 28 अगस्त से किया जा रहा है, जिनका आज (29 अगस्त) ध्यानचंद स्टेडियम में समापन होगा. पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क आयोजनकर्ता सुरेश बुनकर ने बताया कि 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए नींबू दौड़, तिगड़ी दौड़ और बोरी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.16 साल तक के बच्चों के लिए सिर्फ बोरी दौड़ और तिगड़ी दौड़ का आयोजन हो रहा है. इसके साथ ही 100 मीटर की रेस 200 मीटर की रेस और लंबी कूद जैसे खेल भी कार्यक्रम में शामिल किए गए हैं. इसके लिए पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dhyanchand Award, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 11:46 IST