आधी रात को तेंदुए का हमला जान बचाने के लिए युवक का चाकू से पलटवार खूंखाकर शिकारी को चित करके ही माना
Odisha Leopard Attack: ओडिशा के कटक में एक युवक और तेंदुए के बीच 15 मिनट तक खूनी जंग चली. फार्महाउस पर सो रहे शुभ्रांशु पर अंधेरे में तेंदुए ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वह कमरे में भागा लेकिन तेंदुआ भी पीछे घुस गया. जांबाज युवक ने चाकू उठाकर खूंखार शिकारी का मुकाबला किया. गंभीर रूप से घायल शुभ्रांशु का अस्पताल में इलाज जारी है. इलाके में अब वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.