दिल्‍लीवालों अब तो खुश हो जाओसुधर गई है हवा की सेहत बारिश का बन रहा माहौल

Delhi AQI News: एयर पॉल्‍यूशन का पता लगाने के लिए साइंटिफिक मेकेनिज्‍म तैयार किया गया है. एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स के जरिये इस बात का पता लगाया जाता है कि आपके शहर या गांव की हवा कितनी शुद्ध है और उसमें सांस लेना कितना सुरक्षित है.

दिल्‍लीवालों अब तो खुश हो जाओसुधर गई है हवा की सेहत बारिश का बन रहा माहौल
नई दिल्‍ली. बरसात का मौसम बीतते ही देश की राजधानी दिल्‍ली के लोगों के साथ ही प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ जाती हैं. सर्दी का मौसम आते ही एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति इस हद तक गंभीर हो जाती है कि खुली हवा में सांस लेना दूभर हो जाता है. दिल्‍ली की आवोहवा ठंड के समय इतनी खराब हो जाती है कि उसमें सांस लेना स्‍मोकिंग करने के समान हो जाता है. बुधवार 25 सितंबर को दिल्‍ली का AQI 235 तक पहुंच गया था. इसे गंभीर माना गया था. गुरुवार को AQI 97 रिकॉर्ड किया गया. यह संतोषजनक श्रेणी है. Tags: Delhi news, Delhi pollution, Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 23:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed