महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के बागी विधायकों को असम ले जाया जा रहा
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के बागी विधायकों को असम ले जाया जा रहा
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र की एमवीए सरकार को संकट में डालने वाले दर्जनभर से ज्यादा विधायकों को असम ले जाया जा रहा है और उनके बुधवार को गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है.
नई दिल्ली. शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र की एमवीए सरकार को संकट में डालने वाले दर्जनभर से ज्यादा विधायकों को असम ले जाया जा रहा है और उनके बुधवार को गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरत के सूरत में एक होटल में रखे गए लगभग 15 विधायकों को एक विशेष उड़ान द्वारा असम ले जाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, विशेष विमान बुधवार तड़के गुवाहाटी पहुंच जाएगा. असम में वर्तमान में भाजपा की सरकार है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत करने के बाद कुछ विधायकों को भाजपा शासित गुजरात में रखा था.
माना जा रहा है कि असम भाजपा के शीर्ष नेता और राज्य सरकार, गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के रहने की व्यवस्था कर रही है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के विधायक गुवाहाटी के रेडिसन होटल में ठहर सकते हैं. वहीं शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. नेता ने कहा कि ठाकरे ने अपने विश्वस्त मिलिंद नारवेकर और शिंदे के साथी रवींद्र फाटक को बागी नेता से बात करने के लिए सूरत भेजा था. उन्होंने कहा कि सूरत से ठाकरे को एक कॉल की गई थी. गौरतलब है कि शिंदे सोमवार रात से पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ सूरत में हैं.
नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने शिंदे से फोन पर बात भी की जिस दौरान शिंदे ने ठाकरे से कहा कि वह भाजपा के साथ गठबंधन कर लें और कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठबंध तोड़ लें.’ नेता ने कहा कि इस पर ठाकरे ने क्या जवाब दिया यह ज्ञात नहीं है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और कुछ विधायकों द्वारा पार्टी से बगावत करने और सूरत के एक होटल में पहुंचने के बाद पार्टी ने मंगलवार को अपने विधायकों को होटलों में स्थानांतरित कर दिया है. #WATCH | Gujarat: Shiv Sena leader Eknath Shinde, with 34 party MLAs & 7 independent MLAs, who were staying at Le Meridien hotel in Surat reach Surat International Airport to leave for Guwahati, Assam. pic.twitter.com/YtWVJEo88n
— ANI (@ANI) June 21, 2022
शहर से शिवसेना के एक विधायक ने कहा कि पार्टी के विधायकों को मुंबई के विभिन्न होटलों में रखा गया है. उन्होंने कहा कि विधायकों के अपहरण के डर से ऐसा किया गया है. विधायकों को किन होटलों में रखा गया है, इसकी जानकारी उक्त विधायक ने नहीं दी. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि कुछ मंत्रियों समेत 14 से 15 विधायक शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में हैं. हालांकि, पार्टी के एक अन्य नेता ने दावा किया है कि यह संख्या 23 हो सकती है. वहीं ANI का दावा है कि शिंदे के साथ 33 विधायक और 7 निर्दलीय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra, Sharad pawar, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 05:06 IST