Phulwari Sharif Terror: दरभंगा से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है नुरुद्दीन जंगी PFI का है सक्रिय सदस्‍य

Patna Terror News: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में हर दिन नया ट्विस्‍ट आ रहा है. लखनऊ से गिरफ्तार संदिग्‍ध नुरुद्दीन जंगी PFI के सदस्‍यों को कानूनी मदद मुहैया कराता था. बताया जाता है कि संदिग्‍ध नुरुद्दीन जंगी दरभंगा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है.

Phulwari Sharif Terror: दरभंगा से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है नुरुद्दीन जंगी PFI का है सक्रिय सदस्‍य
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल का पता चलने के बाद से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार एडवोकेट नुरुद्दीन जंगी से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि नुरुद्दीन जंगी पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय सदस्‍य है और वह संगठन के सदस्‍यों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता है. सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि नुरुद्दीन जंगी दरभंगा से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. फिलहाल नुरुद्दीन जंगी को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. लखनऊ के मवैया मेट्रो स्टेशन के पास से पटना पुलिस की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद से नूरुद्दीन जंगी को मुस्लिम मुसाफिरखाना चारबाग से गिरफ्तार किया है. नुरुद्दीन जंगी पीएफआई का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. नुरुद्दीन जंगी साल 2020 में एसडीपीआई के टिकट पर दरभंगा से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. नुरुद्दीन जंगी पर आरोप है कि कोर्ट में वह पीएफआई से जुड़े लोगों की पैरवी करता रहा है. दिल्ली से लेकर विभिन्न राज्यों की अदालतों में उसपर पीएफआई के लोगों के लिए पैरवी करने का आरोप है. कड़ी सुरक्षा के बीच पटना पुलिस की एसआईटी नुरुद्दीन जंगी को रविवार को पटना लाई थी. Phulwari Sharif Terror Module: अरमान मलिक और अतहर परवेज से SIT ने क्‍या-क्‍या पूछा? देखें सवालों की लिस्‍ट  कोर्ट में खुद की अपनी पैरवी न्यायालय में नूरुद्दीन जंगी ने अपनी पैरवी खुद की. उसने न्यायालय से जमानत देने का अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. नुरुद्दीन जंगी ने अपनी सफाई में कहा कि वह केवल अदालत में अधिवक्ता का काम करता है और प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामलों को वह खास तौर पर देखता है. उसकी मानें तो वह केस के ही सिलसिले में लखनऊ पहुंचा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पटना पुलिस ने कोर्ट में पेश करते समय जंगी को पुलिस कस्टडी में भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन फिलहाल नुरुद्दीन जंगी को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड पर लेने के लिए की जाएगी अपील पटना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पटना पुलिस एक बार फिर नुरुद्दीन को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन देगी. मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए अतहर और अरमान मलिक से पटना पुलिस की एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है. फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले से तैयार प्रश्नावली के माध्यम से अरमान मलिक और अतहर से कई बिंदुओं पर लंबी पूछताछ की है. अरमान मलिक जेएनयू और जामिया मिलिया से जुड़ा रहा है. कहने को तो वह स्कूल संचालक है, लेकिन वह फुलवारी शरीफ में जमीन ब्रोकरी से लेकर वेलफेयर सोसाइटी तक चलाने का काम करता रहा है. वह अपने इलाके में वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर हर घर से 600-600 रुपये की वसूली करता रहा है, जिसका कोई रिकॉर्ड उसके पास नहीं है. झारखंड से भी जुड़े तार पुलिस इस मामले में झारखंड के रिटायर्ड दारोगा मोहम्‍मद जलालुद्दीन को भी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. जलालुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बात की जानकारी एसआईटी से जुड़े प्रमुख अधिकारी ने न्यूज़ 18 को दी है. बिहार में पीएफआई से जुड़े लोगों के तार झारखंड से जुड़े होने की बात भी सामने आई है. जांच टीम के अनुसार, तुर्की समेत कई इस्लामिक देशों से पीएफआई समेत भारत विरोधी संगठनों को फंड मुहैया कराया जा रहा था. फंड का बड़ा हिस्सा वाया झारखंड बिहार पहुंच रहा था. सूत्रों के अनुसार, झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा समेत कई इलाकों से पीएफआई को बड़ी राशि पहुंचने की जानकारी मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 09:18 IST