बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में प्रमुख कुर्सी पर होंगे 2 नए चेहरे जानिए उनकी विशेषता

Bihar News: आरजेडी के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुने गए हैं. सदन में महागठबंधन के सदस्यों के संख्याबल को देखते हुए उनका चुना जाना तय है. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सादगी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं

बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में प्रमुख कुर्सी पर होंगे 2 नए चेहरे जानिए उनकी विशेषता
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार का गठन होने से राज्य विधान मंडल की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी. खास कर दोनों सदनों के उच्च कुर्सी पर अब नए चेहरे नजर आएंगे. इनके ऊपर दोनों सदनों को चलाने की जिम्मेदारी रहेगी. जिनको यह जिम्मेदारी दी गई है वो अपने मधुर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. विधानसभा अध्यक्ष- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) महागठबंधन की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुने गए हैं. सदन में महागठबंधन के सदस्यों के संख्याबल को देखते हुए उनका चुना जाना तय है. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सादगी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वो सीवान से छह बार विधायक चुने गए हैं और लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते है. वो पूर्व में राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. विधान परिषद सभापति- बिहार विधान परिषद के सभापति की कुर्सी पर जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) विराजमान होंगे. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. देवेश चंद्र ठाकुर सभापति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, और संख्याबल के हिसाब से उनका चुना जाना तय है. देवेश चंद्र ठाकुर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी हैं और वर्ष 2002 से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. वो पूर्व में नीतीश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री रह चुके हैं. तिरहुत की राजनीति में इन्हें अजातशत्रु के नाम से भी जाना जाता है. अवध बिहारी चौधरी और देवेश चंद्र ठाकुर के उच्च कुर्सी पर बैठने के पहले विधानसभा के अध्यक्ष बीजेपी के विजय सिन्हा थे और विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह थे जिनकी जगह अब यह दोनों नेता लेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Legislative Assembly, Bihar Legislative Council, Bihar News in hindi, Bihar politicsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 21:51 IST