900 किमी दूर मिला एग्‍जाम सेंटर एडमिट कार्ड देख छात्रा उड़े होश

CUET Exam 2024: जरा सोचिए, अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर के रहने वाले हों और आपकी परीक्षा का सेंटर 900 किमी दूर दे दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर सी बात है कि एडमिट कार्ड पर इतनी दूर का पता देखते ही होश उड़ जाएंगे. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ सृष्टि भगोरिया के साथ.

900 किमी दूर मिला एग्‍जाम सेंटर एडमिट कार्ड देख छात्रा उड़े होश
CUET Exam 2024: सृष्टि, दिल्‍ली की रहने वाली है. इस साल उन्‍हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंटेंस टेस्‍ट (Common University Entrance Test, CUET UG) सीयूईटी की परीक्षा देनी थी. उन्‍होंने इसके लिए बकायदा फॉर्म भी भरा था, लेकिन जब उनका एडमिट कार्ड आया, तो पता चला कि उनका सेंटर उनके घर से लगभग 900 किमी दूर का मिला है. ऐसे में पूरा परिवार परेशान हो गया कि एग्‍जाम देने के लिए इतनी दूर जाएं तो जाएं कैसे. इस बार ऐसा ही कई परीक्षार्थियों के साथ हुआ है. CUET Exam 2024: क्‍या है पूरा मामला सृष्टि भगोरिया का परिवार दिल्‍ली में रहता है. इस साल वह 12वीं पास हुई हैं. उन्‍हें आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है. जिसके लिए उन्‍होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंटेंस टेस्‍ट सीयूईटी का फॉर्म भरा है. जब उन्‍होंने फॉर्म भरा, तो सेंटर प्रिफरेंस में दिल्‍ली, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद का ऑप्‍शन दिया. सीयूईटी का पेपर 15 मई से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मई को जारी किए गए, लेकिन एनटीए की ओर से कहा गया था कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 14 मई की शाम से डाउनलोड करें. ऐसे में जब सृष्टि भगोरिया ने अपना एडमिट कार्ड देखा, तो वह हैरान रह गईं, क्‍योंकि उनके एडमिट कार्ड पर जिस एग्‍जाम सेंटर का नाम दिया गया है, वह गाजीपुर उत्‍तर प्रदेश का है. जो कि दिल्‍ली से करीब 900 किमी की दूरी पर है. ऐसे में सुबह तक एग्‍जाम सेंटर पहुंचना संभव नहीं था, लिहाजा घर के सभी लोग परेशान हो गए, हालांकि इसी बीच दिल्‍ली में सीईयूटी की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई. 15 मई को होने वाली परीक्षा अब 29 मई को होगी. ये भी पढ़ें यहां निकली है 25 लाख सालाना की नौकरी, छूट न जाए ये मौका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, कर्नल, ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी? CUET Exam Paper: कोई हल नहीं निकला सृष्टि भगोरिया के पिता संदीप कुमार ने जब इस बारे में एनटीए के ऑफिस ओखला में पहुंचकर शिकायत की, तो उनसे लिखित शिकायत मांगी गई. यहां के अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में बहुत कुछ होना नहीं है, क्‍योंकि उनके एडमिट कार्ड पर पता गाजीपुर उत्‍तर प्रदेश का है, जहां परीक्षा 15 मई को ही हो गई है. दिल्‍ली में 15 मई को होने वाली परीक्षा तो 29 मई को होगी, लेकिन उससे सृष्टि भगोरिया को  कोई लाभ नहीं होगा. उनके पिता संदीप कुमार कहते हैं कि एनटीए की एक गलती के कारण मेरी बेटी का एक साल खराब हो रहा है. न जाने ऐसे कितने बच्‍चों का सेंटर बदला होगा. इस संबंध में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्‍ट किया है, जिस पर तमाम यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. Tags: CUET 2024, Education news, Exam Cancellation, Exam ResultsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed