मेट्रो के यात्री दें ध्यान रविवार को ब्लू लाइन के इन स्टेशनों पर ट्रेन सेवा रहेगी बाधित
मेट्रो के यात्री दें ध्यान रविवार को ब्लू लाइन के इन स्टेशनों पर ट्रेन सेवा रहेगी बाधित
डीएमआरसी के अनुसार रमेश नगर से कीर्ति नगर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से सुबह 7 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन ट्रेन सेवाएं शुरू होने यानि सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा. वहीं ब्लू लाइन पर बाकी सेक्शन यानि द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली तक सेवाएं अन्य दिनों की तरह सुचारू रहेंगी.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रविवार को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को मेट्रो स्टेशनों पर पहले से तय मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया है. हालांकि यात्रियों की यात्रा में ये रुकावट सिर्फ ब्लू लाइन पर ही रहेगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार ब्लू लाइन पर मोती नगर से कीर्ति नगर तक मरम्मत कार्य किया जाना है. ऐसे में तय शेड्यूल के अनुसार द्वारका सेक्टर 21 से लेकर नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली जाने वाली ब्लू लाइन पर 13 नवंबर यानि रविवार के लिए ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव किया गया है.
डीएमआरसी के अनुसार रमेश नगर से कीर्ति नगर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से सुबह 7 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन ट्रेन सेवाएं शुरू होने यानि सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा. वहीं ब्लू लाइन पर बाकी सेक्शन यानि द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली तक सेवाएं अन्य दिनों की तरह सुचारू रहेंगी.
इस दौरान मेट्रो की ओर से यात्रियों के लिए फीडर बसें उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में रमेश नगर से कीर्ति नगर तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए फ्री फीडर बसें सेवा प्रदान करेंगी. लिहाजा यात्री इसके हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 18:23 IST