झूठी कहानी से सच तककम नंबर का डर बना वजह 8 दिन बाद अनवी यूपी में मिली पिता की आवाज सुन फूट-फूटकर रोई
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा की लाइब्रेरी में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी मनोज कुमार शर्मा की 13 साल की बेटी अनवी 5 जनवरी से लापता थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एग्जाम में कम नंबर आने की वजह से वह घर छोड़कर चली गई है. हालांकि अब उनकी बेटी 13 जनवरी को यूपी के बरेली से मिली गई. आइये जानते हैं की जीआरपी द्वारा उनकी बेटी कैसे बरामद की गई. इसके साथ ही अनवी ने कैसे जीआरपी से भी झूठ बोला था कि उनका नाम लिली शर्मा है.