राबड़ी देवी को बंगला खाली करना पड़ेगा पर नीतीश सरकार नहीं तेजस्वी जिम्मेदार!

Rabri Devi Government Bungalow Row : राजनेताओं पता बदलना राजनीति में सिर्फ आवास बदलना नहीं होता, बल्कि सत्ता, प्रभाव और पहचान के परिवर्तन का संकेत होता है. अब यही संकेत लालू-राबड़ी परिवार के पते में बदलाव के साथ भी दिख रहा है. नीतीश सरकार सरकार ने आदेश जारी किया है कि जिस 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले में पिछले दो दशक से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी देवी रह रहीं थी वह उन्हें छोड़ना होगा. दिलचस्प बात यह है कि इस फैसले के पीछे मौजूदा सत्ता परिवर्तन या नीतीश सरकार की कार्रवाई नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव का वह कानूनी कदम था जो आठ साल पहले खुद उन्होंने उठाया था.

राबड़ी देवी को बंगला खाली करना पड़ेगा पर नीतीश सरकार नहीं तेजस्वी जिम्मेदार!