भोपाल से पिछड़ा रिकॉर्डधारी इंदौर 10 लाख लोगों ने नहीं किया वोट

हमेशा स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर रहने वाला इंदौर मतदान के मामले में पिछड़ गया है. इस बार इंदौर जिले में 65.46 प्रतिशत पुरुषों और 57.97 महिलाओं ने मतदान किया.

भोपाल से पिछड़ा रिकॉर्डधारी इंदौर 10 लाख लोगों ने नहीं किया वोट
(रमाकांत दुबे, भोपाल) भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता इंदौर में लगभग 10 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल करने के दावा कर रहे हैं, लेकिन कम मतदान ने टेंशन बढ़ा दी है. माना कि चुनावी मैदान लगभग खाली था, लेकिन स्वच्छता में लगातार 7 बार नंबर वन का रिकॉर्ड बनाने वाला इंदौर मतदान करने में राजधानी भोपाल से भी पीछे रह गया. इंदौर जिले में 65.46 प्रतिशत पुरुषों और 57.97 महिलाओं ने मतदान किया. दोनों के मतदान का अंतर 7.49 फीसदी का अंतर रहा. ये आंकड़े नवाचार करने में आगे रहने वाले इंदौरियों के लिए चौंकाने वाले हैं. राजनीति के जानकार इसके पीछे की वजह बता रहे हैं. मतदान कम रहने के पीछे जो सबसे बड़ी वजह सामने आई वह कि इंदौर की महिला वोटर्स ने 2024 के चुनाव में खास रुचि नहीं दिखाई और 2019 के पैटर्न पर वोटिंग की. 2019 में इंदौर में भी पुरुषों ने 72.34 फीसदी और महिलाओं ने 65.47 फीसदी वोट डाले. 2019 में भी महिला और पुरुष वोटों का अंतर 7 फीसदी के आसपास रहा. बावजूद इसके बीजेपी इंदौर में 10 लाख वोट से बड़ी जीत का दावा कर रही है. एक और आंकड़े पर नजर डालें तो चुनाव आयोग के मुताबिक इंदौर में 9.55 लाख लोगों ने अपना वोट नहीं डाला. इंदौर संसदीय सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख, 25 हजार, 570 है जबकि 9 लाख, 66 हजार, 510 मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया. कांग्रेस इसे मंहगाई, लाड़ली बहना को 3000 रुपये देने का झूठा वादा और सस्ता गैस सिलिंडर देने में विफल रहने पर सरकार को लेकर महिलाओं की नाराजगी के तौर पर देखती है. इंदौर सीट पर पॉलिटिकल फाइट उतनी टाइट नहीं मानी जा रही थी. कांग्रेस भले ही मैदान में नहीं थी, लेकिन उसने जबरदस्त नोटा प्रमोशन कैंपेन चलाया. इसके बावजूद भी इंदौर में 61.75 फीसदी मतदान हुआ, लेकिन महिलाओं के मतदान में पिछड़ने के आंकड़े रिकॉर्ड बनाने में अव्वल रहने वाले इंदौर और इंदौरियों के लिए अच्छे तो कतई नहीं कहे जा सकते. Tags: Indore news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed