टेंशन नहीं लेते लालू! नीतीश कुमार की तीसरी गलती पर आरजेडी चीफ का बड़ा बयान

Lalu Yadav News: बिहार की राजनीति में अंदरखाने क्या कुछ हो जाए और कब सत्ता का समीकरण अचानक बदल जाए, यह कोई नहीं कह सकता. लेकिन, हाल में नीतीश कुमार के बयान ने बिहार में राजनीतिक स्थिरता के संकेत दिये थे, वहीं अब लालू प्रसाद यादव के बयान से लग रहा है कि सत्ता परिवर्तन की आस अब महागठबंधन ने भी छोड़ दी है.

टेंशन नहीं लेते लालू! नीतीश कुमार की तीसरी गलती पर आरजेडी चीफ का बड़ा बयान
पटना. तेजस्वी यादव बिहार भ्रमण पर निकले हैं और पहले चरण में वे 8 दिनों तक 5 जिलों के दौरे करेंगे. उनका उद्देश्य राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत करना माना जा रहा है. इस बीच राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं और जाते-जाते उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश न आएं तो मत आएं. उनके इस बयान के सियासी मायने यही निकाले जा रहे हैं कि अब महागठबंधन की ओर से सत्ता बदली की कोशिशें अब नहीं हो रही हैं. मतलब तेजस्वी यादव के यह कहने के बाद कि अब कोई समझौता (जदयू-राजद गठजोड़) नहीं होगा, के बाद लालू यादव ने भी यही संदेश दिया है और आगामी चुनाव की तैयारियों में लग जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है. मुंबई के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने लालू यादव से पूछा कि लगातार नीतीश कुमार कहते हैं कि उनसे दो बार गलती हो गई है, और अब तीसरी गलती नहीं करेंगे. वे अब राजद के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि राजद ने धोखा दिया है. इसपर आप क्या कहेंगे? लालू यादव ने अपने ही अंदाज में कहा कि-ठीक है नीतीश जी नहीं आएंगे तो मत आएं. मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव और लालू यादव, दोनों की ओर से अपने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में फिलहाल नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ आने पर कयासबाजी बता दें कि लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद बयान दिया है. दरअसल, हाल में सोशल मीडिया में पुराने वीडियो निकल सामने आने लगे कि नीतीश कुमार के साथ लालू यादव की नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. पिछले दिनों जब तेजस्वी यादव सूचना आयुक्त के बैठक में गए थे तो उसके बाद से ये सारी बातें निकलकर सामने आईं, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया कि इस बार वह राजद के साथ नहीं जाएंगे. अब तो लालू प्रसाद यादव ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि नहीं आएंगे नहीं आएं. मतलब साफ है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब दोनों पक्षों की ओर से कमर कस ली गई है. लालू की पार्टी अकेले लड़ना चाहती चुनाव दरअसल, लालू प्रसाद यादव विधानसभा का चुनाव महागठबंधन के साथ अकेले लड़ना चाहते हैं. लेकिन, यह भी सच है कि राजनीति में आने वाले समय में कौन से तीर चलेंगे यह कहना मुश्किल है. लेकिन, फिलहाल जो नीतीश कुमार ने कहा है उसको लालू प्रसाद यादव ने तवज्जो नहीं दी और खुद भी अकेले आगे बढ़ने को तैयार हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव लगातार किडनी की समस्या से परेशान हैं और वह हाल में ही सिंगापुर से लौटे हैं. वहीं, पिछले साल उन्होंने हार्ट की सर्जरी मुंबई में करवाई थी. डॉक्टरों ने उन्हें चेकअप के लिए बुलाया है तो वह मुंबई अस्पताल गए हैं जहां हार्ट का चेकअप कराएंगे. उनके साथ भोला यादव भी गए हैं. इलाज के बाद वह दो-चार दिनों के बाद वापस पटना लौट सकते हैं. Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed