दूध से मक्खी की तरह CM हटाता थी कांग्रेस अर्जुन सिंह-जगन्नाथ मिश्रा की कहानी

Arjun Singh and Jagannath Mishra Removed From CM Post: कर्नाटक में सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच तकरार चरम पर है. कांग्रेस हाईकमान भी कोई स्पष्ट फैसला नहीं ले पा रहा है. लेकिन, एक दौर ऐसा भी था जब कांग्रेस का यही हाईकमान कई घंटों में सीएम बदलता था. उसने अर्जुन सिंह जैसे कद्दावर नेता को मध्य प्रदेश का सीएम बनाने के कुछ ही घंटों के भीतर पद से हटा दिया था. इसी तरह बिहार में जगन्नाथ मिश्रा को भी इंदिरा गांधी ने एक झटके में सीएम पद से हटा दिया था.

दूध से मक्खी की तरह CM हटाता थी कांग्रेस अर्जुन सिंह-जगन्नाथ मिश्रा की कहानी