शिंदे की जीत का धनुष बाण कनेक्‍शन लोकसभा में नहीं था साथ तो मिली थी हार

एकनाथ शिंदे को इतनी बड़ी जीत कैसे मिली? उद्धव ठाकरे की पार्टी क्‍यों हारी? इसके पीछे धनुष बाण कनेक्‍शन है, ज‍िसने लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में पूरी बाजी पलट दी.

शिंदे की जीत का धनुष बाण कनेक्‍शन लोकसभा में नहीं था साथ तो मिली थी हार
महाराष्‍ट्र में महायुत‍ि को लैंडस्‍लाइड विक्‍ट्री मिलती दिख रही है. बीजेपी एक बार फ‍िर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चा मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली सीटों को लेकर है. शिंदे की पार्टी श‍िवसेना को 55 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं और जबरदस्‍त स्‍ट्राइक रेट है. तो ऐसा क्‍या हुआ क‍ि ज‍िस पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारी श‍िकस्‍त मिली थी, उसे इस बार जनता ने सिर आंखों पर बिठा ल‍िया. वे सारे विधायक फ‍िर जीतकर आए गए, जो उद्धव ठाकरे से बगावत करके शिंदे के साथ चले गए थे. दरअसल, इसके पीछे ‘धनुष बाण’ कनेक्‍शन है. मई में हुए लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी की महाव‍िकास अघाड़ी को शानदार जीत मिली थी. एमवीए ने 48 में से 30 सीटें जीत ली थी. अकेले उद्धव गुट को 9 सीटें मिलीं, जबक‍ि उन्‍होंने सिर्फ 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस तरह उनका स्‍ट्राइक रेट 42% के करीब रहा. जबक‍ि शिंदे गुट ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा और 7 पर जीतने में सफल रही. इस तरह स्‍ट्राइक रेट 50% रहा. लेकिन विधानसभा चुनाव आते-आते पूरा खेल पलट गया. श‍िंदे की पार्टी उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना के मुकाबले दोगुनी सीटें जीतती नजर आ रही है. राजनीत‍ि के जानकार इसके पीछे वैसे तो कई वजह मानते हैं. लेकिन एक सबसे महत्‍वपूर्ण वजह चुनाव चिह्न है. Chunav Result 2024: भाजपा ने EVM पर उठाया सवाल, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है, नतीजे कबूल नहीं शिंदे क्‍यों भारी पड़ते नजर आए शिवसेना में टूट के बाद लोकसभा चुनाव हुए तो श‍िवसेना का चुनाव चिह्न ‘धनुष बाण’ इलेक्‍शन कमीशन ने जब्‍त कर ल‍िया था. तब उद्धव गुट वाली श‍िवसेना को चुनाव चिह्न ‘मशाल’ द‍िया गया था, जबक‍ि एकनाथ शिंदे वाली श‍िवसेना को ‘दो तलवार और ढाल’ वाला चुनाव चिह्न मिला था. एक्‍सपर्ट के मुताबिक, यही वजह है लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच एक भ्रम की स्‍थ‍ित‍ि रही. क्‍योंक‍ि श‍िवसेना के कट्टर समर्थकों को ‘धनुष बाण’ से प्‍यार था. लेकिन विधानसभा चुनाव आते-आते मामला सुलट गया और एकनाथ शिंदे की श‍िवसेना को फ‍िर वही ‘धनुष बाण’ मिल गया जो श‍िवसेना का परंपरागत चुनाव चिह्न था. नतीजा एकनाथ शिंदे भारी पड़ते नजर आए. इस चुनाव में कैसे पलटा गेम अब एकनाथ शिंदे की श‍िवसेना सिर्फ 81 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 55 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. इस तरह उनका स्‍ट्राइक रेट 70 फीसदी के आसपास का है. जबक‍ि 95 सीटों पर कैंड‍िडेट खड़ी करने वाली उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी को सिर्फ 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. और उनका स्‍ट्राइक रेट घटकर 22 फीसदी रह गया है. इससे साफ है क‍ि मतदाताओं ने एकनाथ शिंदे को असली श‍िवसेना माना और उनका साथ देते नजर आए. उद्धव ठाकरे को लोकसभा चुनाव में मिली सहानुभूत‍ि की लहर का फायदा इस चुनाव में नहीं मिला. Tags: Eknath Shinde, Maharashtra big news, Maharashtra Elections, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed