टिकट के साथ समय पर पहुंचे एयरपोर्ट फिर भी फ्लाइट में नहीं मिली जगह क्यों
टिकट के साथ समय पर पहुंचे एयरपोर्ट फिर भी फ्लाइट में नहीं मिली जगह क्यों
एयरपोर्ट पर रोजाना औसतन 78 यात्री ऐसे होते हैं, जिनको आखिरी वक्त पर फ्लाइट में बोर्डिंग देने से इंकार कर दिया जाता है. आखिर वैद्य टिकट होने और समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी उन्हें बोर्डिंग देने से क्यों इंकार कर दिया जाता है, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए समीरा ने महीनों पहले अपना एयर टिकट बुक कराया था. यात्रा वाले दिन समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के बावजूद एयरलाइंस ने उन्हें बोर्डिंग पास देने पर इंकार कर दिया. एयरलाइंस के इस व्यवहार ने समीरा को पूरी तरह से स्तब्ध थी. उन्होंने जब इस बाबत एयरलाइंस से वजह जाननी चाही तो उन्हें सिर्फ एक लाइन का जवाब मिला कि फ्लाइट फुल हो चुकी है. एक लंबी जद्दोजहद के बाद एयरलाइंस ने समीरा को वैकल्पिक फ्लाइट का बोर्डिंग पास उपलब्ध कराया गया.
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि फ्लाइट फुल की बात कहकर, बोर्डिंग देने से इंकार करना, किसी भी एयरलाइंस के लिए नया नहीं है. सिर्फ जून 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो एयरलाइंस ने कुछ इसी तरह 2364 यात्रियों को प्लेन में बोर्डिंग देने से इंकार कर दिया है. इस आंकड़े के लिहाज से रोजाना औसतन करीब 78 यात्री ऐसे होते हैं, जिसके पास वैद्य टिकट होता है और वह समय पर एयरपोर्ट भी पहुंचते हैं, लेकिन अपनी यात्रा के लिए विमान में बोर्ड नहीं हो पाते हैं. एयरलाइंस फ्लाइट फुल की बात कह, उन्हें बोर्डिंग देने से इंकार कर देती है. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्टेस ने ऑफर किया… यात्री को भारी पड़ गया इनकार, प्लेन लैंड होते ही हुआ गिरफ्तार… जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एयर होस्टेस एक के बाद एक ऑफर यात्री के सामने रखती गई. लेकिन, इस यात्री ने एयर होस्टेस के सभी ऑफर्स को नकार दिया. जिसके बाद, एयर होस्टैस के सूचना पर इस यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
डिनायड बोर्डिंग के मामलों में एयर इंडिया सबसे आगे
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के आंकड़ों के अनुसार, डिनायड बोर्डिंग के सबसे अधिक मामले एयर इंडिया में देखने को मिले हैं. एयर इंडिया ने जून के महीने में 1920 यात्रियों को यात्रा पर ले जाने से इंकार कर दिया था. डिनायड बोर्डिंग का शिकार हुए इन 1920 यात्रियों के पास वैद्य टिकट भी था और ये सभी समय पर एयरपोर्ट भी पहुंचे थे. डिनायड बोर्डिंग के मामले में, एयर इंडिया के बाद नंबर आता है विस्तारा एयरलाइंस का. जून के महीने में विस्तारा एयरलाइन ने 188, स्पाइसजेट ने 159, इंडिगो ने 84, अकासा एयर ने 10 और एलाइंस एयर ने 3 यात्रियों को यात्रा पर ले जाने से इंकार किया था. यह भी पढ़ें: साहब! बेगुनाह हूं… कह IGIA पर गिड़गिड़ा रहा था शख्स, तभी हुआ एक ऐसा खुलासा, टेंशन में आईं सुरक्षा एजेंसियां… साहब! मैं तो कभी रूस गया ही नहीं… कहते हुए एक यात्री अपने आपको बेगुनाह बताते हुए गिड़गिड़ा रहा था. लेकिन, तभी इस शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के सामने ऐसे एक खुलासा कर दिया, जिसको सुनने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां टेंशन में आ गईं. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
एयरलाइंस को भरना पड़ा 250 लाख रुपए का हर्जाना
बोर्डिंग से ठीक पहले यात्रा पर ले जाने से इंकार करने के मामले में एयरलाइंस को 250 लाख रुपए का कंपनसेशन देना पड़ा है. डीजीसीए के आंकडों के अनुसार, जून के महीने में सबसे अधिक 216.70 लाख कंपनसेशन एयर इंडिया ने भरा है. इस कंपनसेशन में वैकल्पिक फ्लाइट की एयर टिकट, रिफ्रेशमेंट और होटल में ठहरने की व्यवस्था में आने वाला खर्च भी शामिल है. इसके अलावा, इंडिगो ने 6.13 लाख, स्पाइस जेट ने 1.95 लाख, अकासा एयर ने 69 हजार और विस्तारा ने 24 लाख रुपए यात्रियों की सुविधा और कंपनसेशन में खर्च किए हैं. वहीं, एलाइंस एयर ने अपने यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड किया था.
Tags: Airport Diaries, Airport SecurityFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 16:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed